ऋषि कपूर के नाम संजय दत्त की चिट्ठी

ऋषि कपूर के अचानक निधन की ख़बर से बॉलीवुड सेलेब सदमें हैं। संजय दत्त ने ऋषि कपूर के लिए एक इमोशनल लेटर भी लिख कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें वो ऋषि का अपनी फैमिली, फ्रेंड और गाइड कह रहे हैं। 

sanjay dutt wrote a letter to late rishi kapoor
हिन्दी फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। ऋषि के निधन से बॉलीवुड सदमे में है। वहीं संजय दत्त ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए ऋषि कपूर के नाम ओपन लेटर लिखा है। 

बीते दो साल से कैंसर जैसी बीमारी से ऋषि ग्रसित थे। सितंबर में वो अमेरिका से कैंसर का इलाज करवाकर वापस लौटे थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर वो लगातार एक्टिव रहे। 

वहीं बुधवार की देर रात सांस लेने में तकलीफ के चलते उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर गुरुवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांसे लीं। 

उनके निधन के बाद सभी सेलेब्स अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिये उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं अभिनेता संजय दत्त ने ऋषि कपूर के निधन पर एक बेहद इमोशनल ओपन लेटर लिखा है। इसमें उन्होंने अपने 'चिंटू' सर को खोने का दर्द बयां किया है 

अपनी चिट्ठी में संजय लिखते हैं, 'प्यारे चिंटू सर, मेरी पूरी जिंदगी और करियर में आप मेरी प्रेरणा रहे हो। आपने मुझे सिखाया कि जिंदगी को पूरी तरह जीना चाहिए और जिंदगी की मुश्किलों का सामना करना सिखाया जब मैं मुश्किल दौर से गुजर रहा था। मुझे आपके साथ कई फिल्मों में काम करने का अवसर मिला, जहां आपने मुझे हर कदम पर गाइड किया।'

अपनी चिट्ठी में आगे लिखते हैं, 'कैंसर के साथ आपने एक लंबी जंग लड़ी है, लेकिन आपने कभी मुझे ये अहसास नहीं होने दिया कि आप दर्द से गुजर रहे हैं... तब भी जब मैंने आपको न्यूयॉर्क में फोन किया था। उस वक्त भी आप जिंदगी से भरे हुए थे। जब कुछ महीनों पहले मैं आपके घर डिनर पर आपसे मिलने आया था, तभी आप मेरे बारे में ही चिंता कर रहे थे। आपने हमेशा मेरी परवाह की है। आज मेरे लिए सबसे दुखद दिन है। मैंने परिवार के एक सदस्य, एक दोस्त, एक भाई और एक ऐसे इंसान को खो दिया है, जिसने मुझे सिखाया कि कुछ भी हो जाए जिंदगी को पूरी तरह जीना चाहिए।'

आखिर में लिखते हैं, 'हम आपको याद करेंगे चिंटू सर, मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान आपके साथ रहे और स्वर्ग में भी आप खुश रहें। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं चिंटू सर और हमेशा करता रहूंगा।'


संबंधित ख़बरें

टिप्पणियाँ