हरिवंश राय बच्चन के नाम पर पड़ा पौलेंड के एक चौक का नाम, अमिताभ हुए इमोशनल
अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया के जरिये बताया कि पौलेंड सरकार ने रॉक्लॉ शहर में उनके स्वर्गीय पिता कवि हरिवंश राय बच्चन के नाम पर एक चौक का नाम रखा है। उन्होंने उनके पिता के नाम वाले बोर्ड की तस्वीर शेयर की। पौलेंड की जनता का अपने पिता के प्रति यह भाव देख अमिताभ भावुक हो गए। अमिताभ के साथ अभिषेक भी भावुक हुए।