अनुराग कश्यप ने कहा, 'पायल उठा रही हैं #MeToo...'

अनुराग कश्यप की वकील प्रियंका खिमानी ने स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें पायल घोष के आरोपों को सिरे से नकारते हुए, उन पर #MeToo मूवमेंट का बेजा फायदा उठाने का आरोप लगाया है। इसके जवाब में पायल ने भी जवाबी हमला करते हुए उन्हें झूठा करार दिया। ट्विटर पर पायल ने लिखा, 'मिस्टर कश्यप ने पुलिस के सामने अपने बयान में झूठ बोला है। मेरे वकील नार्को टेस्ट, मिस्टर कश्यप के लाई डिटेक्टर टेस्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए एक प्रार्थना पत्र डालने जा रहे हैं...'

Anurrag Kashyap lawyer issued statment

मुम्बई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में फिल्म अभिनेत्री पायल घोष द्वारा फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर लगाए यौन शोषण आरोप के बाद वर्सोवा पुलिस ने गुरुवार को अनुराग कश्यप का बयान दर्ज किया। अनुराग सुबह 10 बजे वर्सोवा पुलिस स्टेशन पहुंचे और शाम करीब 6 बजे अपना बयान दर्ज कराने के बाद पुलिस स्टेशन से निकले।

अनुराग कश्यप की वकील का बयान

अनुराग कश्यप गुरुवार को वे वर्सोवा पुलिस थाने में पूछताछ के लिए पहुंचे थे। अब अनुराग कश्यप की वकील प्रियंका खिमानी ने इस मामले पर अपना बयान जारी कर दिया है।

बयान में कहा, 'मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने में दर्ज हुई FIR में पायल घोष ने मेरे मुवक्किल अनुराग कश्यप पर इल्जाम लगाया है कि उन्होंने पायल को अगस्त 2013 को अपने घर बुलाकर उनका यौन शोषण किया। मेरे क्लाइंट , 1 अक्टूबर को जांच अधिकारियों के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए थे।'

आगे लिखा गया है, 'मिस्टर कश्यप ने अपने ऊपर लगे इल्जामों को खारिज कर दिया। पुलिस को दिए अपनी स्टेटमेंट को साबित करने के लिए, जो सबूत मिस्टर अनुराग कश्यप ने दिए हैं, वो बताते हैं कि मिस घोष सरासर झूठ बोल रही हैं। कश्यप ने दस्तावेज जारी कर साबित किया है कि अगस्त 2013 में वे श्रीलंका में थे और अपनी फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया है कि पायल संग ऐसा कुछ भी हुआ था या उनपर लगे इल्जाम सच हैं।'

इस बयान में यह भी कहा गया है कि अचानक से लगाए गए इन आरोपों ने अनुराग कश्यप को बदनाम करने की कोशिश की है। अनुराग कश्यप को विश्वास है कि शिकायतकर्ता का झूठ ना कश्यप के द्वारा जमा किए दस्तावेजों बल्कि मीडिया में मिस पायल घोष के बदलते बयानों के जरिये सामने आ गया है। अनुराग कश्यप को इस बात की आशंका है कि अब जब FIR में कही बातें झूठ साबित हो गई हैं, तो पायल जांच में अपने बयान को बदलेंगी।

#MeToo का गलत फायदा

वकील द्वारा जारी किए गए इस स्टेटमेंट में कहा गया है कि अनुराग कश्यप खुद पर लगे आरोपों से काफी दुखी हैं और उनके परिवार और दोस्तों को भी इससे दुख पहुंचा है। अनुराग कश्यप अपने आप के लिए उपलब्ध कानूनी उपायों का सख्ती से पालन करने का इरादा रखते हैं। वो खुद पर लगे सभी इल्जामों को झुठला दिया है और पायल घोष के #MeToo मूवमेंट को गलत इस्तेमाल करने के लिए उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेने का फैसला किया है। अनुराग कश्यप को भरोसा है कि उन्हें न्याय मिलेगा।

पायल का जवाबी हमला

अनुराग कश्यप की वकील का स्टेटमेंट आने के बाद पायल घोष ने ट्वीट कर इसे झूठ बताया है। पायल ने ट्वीट किया, 'मिस्टर कश्यप ने पुलिस के सामने अपने बयान में झूठ बोला है। मेरे वकील नार्को टेस्ट, मिस्टर कश्यप के लाई डिटेक्टर टेस्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए एक प्रार्थना पत्र डालने जा रहे हैं। आज ये पत्र पुलिस को आज दिया जाएगा। इससे हमें न्याय मिलेगा। @narendramodi @AmitShah #BetiBachao'

संबंधित खबरें
पायल घोष ने कहा, 'मैं छत से लटकी हुई पाई गई, तो याद रखें कि मैंने आत्महत्या नहीं की है'

टिप्पणियाँ