सलीम की सलाह, सलमान न करें अर्थहीन बातें!

याकूब मेमन का बचाव करने को लेकर सुर्खि़यों में अाए, अभिनेता सलमान ख़ान को उनके पिता सलीम ख़ान ने नसीहत दी है।

याकूब मेमन का बचाव करने को लेकर सुर्खि़यों में अााए, अभिनेता सलमान ख़ान को उनके पिता सलीम ख़ान ने नसीहत दी है। सलीम ने कहा है, 'जो कुछ सलमान ने कहा है, वे बेकार की बातें हैं और उन्हें तवज्ज़ों नहीं देना चाहिए।'
मुंबई - सलीम ने कहा है, 'जो कुछ सलमान ने कहा है, वे बेकार की बातें हैं और उन्हें तवज्ज़ों नहीं देना चाहिए।' आगे सलीम ने नसीहत देते हुए कहा है कि सलमान को अपनी फ़ील्ड यानी फ़िल्मी दुनिया को लेकर बात करना ही बेहतर होगा। इनसान को जिस विषय की जानकारी न हो, उस मामले में बोलना नहीं चाहिए।

सलीम बॅलीवुड के मशहूर पटकथा लेखक हैं। उनकी राय में इन चीज़़ों का समर्थन नहीं किया जा सकता, ऐसे में ट्वीट्स भी करना बवकूफ़ाना है। वहीं याकूब की सज़ा के मामले में वे कहते हैं कि उसे ताउम्र क़ैद की सज़ा होनी चाहिए। वे फांसी से ज़्यादा बड़ी सजा उम्रक़ैद को मानते हैं। हालांकि, सलीम ने एक ख़बरिया चैनल को यह भी कहा था कि सबको अपनी राय रखने का हक़ है।

आपको बता दें कि सलमान ख़ान ने शनिवार की रात लगातार 14 ट्वीट्स किए और यह सभी ट्वीट्स मुंबई बम ब्लास्ट मामले में फांसी की सज़ा पाए याकूब मेमन के बचाव में किए गए। सलमान ने ट्वीट किया के याकूब के बजाए उसके भाई टाइगर मेमन को पकड़कर फांसी पर लटकाया जाए।

भड़के निकम

सलमान के इस बयान से वर्ष 1993 मुंबई धमाकों में सरकारी वकील उज्जवल निकम भड़क गए। उन्होंने इसे आपत्तिजनक बताया। वे कहते हैं, 'सलमान अपनी लोकप्रियता का ग़लत इस्तेमाल कर रहे हैं और कोर्ट के फ़ैसले पर सवाल उठा रहे हैं। अभिनेता किस सबूत के आधार पर ऐसा कह रहे हैं। उनके इस प्रकार समर्थन से 257 लोगों की हत्या का दोषी के प्रति सहानुभूति पैदा होगी। हम कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहे हैं। मैं यह भी समझ सकता हूं कि रात में कई लोग होश में नहीं रहते। सिर्फ़ इसलिए मैं उन्हें एक मौक़ा देने के हक़ में हूं कि वे अपना ट्वीट वापस लें।

वरिष्ठ वकील आभा सिंह ने भी सलमान के बयान पर आपत्ति दर्ज़ कराते हुए कहा, 'सलमान खुद एक दोषी हैं जिन्हें पांच साल की सजा मिली है, फिर भी उन्हें यह कहने की हिम्मत कैसे आई कि याकूब बेकसूर है। क्या वो देश की न्याय प्रणाली पर सवाल उठाने की कोशिश कर रहे हैं? उनका बयान बहुत ग़लत और कानून के खिलाफ़ है। ' शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी सलमान के ट्वीट पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी बातों पर ध्यान ही नहीं देना चाहिए। वे आगे कहते हैं, 'क्या सलमान देश की न्याय प्रणाली पर सवाल उठाने की कोशिश कर रहे हैं? ऐसी बातों पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए। इसे नजरअंदाज़ करें। '

समर्थन में वकील

एक ओर सरकारी वकील गुस्से से लाल हैं, तो वहीं दूसरी तरफ वरिष्ठ माजीद मेमन सलमान के बचाव में उतर आए। सलमान के बचाव में माजीद कहते हैं, 'यह उनकी निजी राय है और भारत का नागरिक होने के नाते, वे अपने विचार को खुलकर व्यक्त कर सकते हैं।' आगे माजीद ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि सलमान के ऐसा कहने से प्रशासन अपना फैसला बदल लेगा। इस विचार को तवज्जों देने की जरूरत नहीं है। 'वकील केटीएस तुलसी ने भी सलमान का साथ देते हुए कहा,' मैं इस बात से सहमत हूं, मुझे लगता है कि इसपर फिर से विचार होना चाहिए। याकूब ने हमें पाक के खिलाफ़ सबूत जुटाने में काफी मदद की है। उसने कई अहम बातें बताई हैं, जो बात में सच साबित हुई हैं। देश को इस व्यक्ति के प्रति आभार प्रकट करना चाहिए कि उसने हमें इतने महत्वपूर्ण सबूत दिए। वो एक नेक दिल इंसान लगता है। '

अभिनेताओं का समर्थन

बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी सलमान के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने कहा, 'यदि उसने ऐसा कहा है, तो आप पहले उसकी मूल भावना को समझें।' दूसरी तरफ अभिनेता रजा मुराद ने कहा, 'वो सलमान की निजी राय है। एक लोकतांत्रिक देश का नागरिक होने के नाते उन्हें अपनी राय जाहिर करने का हक़ है। '

रामदेव भी हुए गरम

योग गुरू बाबा रामदेव इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते कहते हैं कि जो देशद्रोहियों का समर्थन करें, उस पर भी देश द्रोह का मुक़दमा चलना चाहिए। वे कहते हैं, 'देशद्रोहियों को फांसी देना जरूरी है, लेकिन ऐसे लोगों को सबक़ सिखाना भी ज़रूरी है, जो मानवता की आढ़ में राष्ट्र के दुश्मनों का साथ देते हैं। ओवैसी और ओवैसी की तरह जो भी लोग मानवता और राष्ट्र के शत्रुओं का पक्ष लेते हैं, उनपर कड़ी कार्रवाही होनी चाहिए। '

आपको बता दें कि 1993 मुंबई बम धमाकों के आरोपी याकूब मेमन को 30 जुलाई को फांसी दी जानी है। अपने डेथ वॉरंट के खिलाफ़ याकूब ने सुप्रीम कोर्ट पर याचिका दाखिल की है। इसकी सुनवाई सोमवार को होनी है।

संबंधित खबरें।

आगे कैट ने शादी को कहा 'ना'