ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम रेखा ‘मां’ का खत

अदाकारा रेखा और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच के रिश्ते से सभी वाकिफ हैं। गाहे-बगाहे दोनों के बीच की बॉन्डिंग भी नज़र आ ही जाती है। एक अवॉर्ड फंक्शन में तो ऐश्वर्या ने रेखा को ‘मां’ कह कर संबोधित किया था। हाल ही में रेखा ‘मां’ ने एक मैग्ज़ीन के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए एक लेटर भी लिखा है।

Rekha and Aishwarya during Award

मुंबई। अमिताभ बच्चन की बहू के ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम रेखा का खत। वाकई दिलचस्प है। अमिताभ बच्चन और रेखा के रिश्तों को लेकर कई अखबार और पत्रिकाओं के पन्ने रंगे गए होंगे। लेकिन हर बार दोनों कलाकारों की तरफ से इस रिश्ते को लेकर उठे सवालों के जवाब में गहरी ‘चुप्पी’ ही मिला।

ख़ैर, कई बार अवॉर्ड फंक्शन में ये एक-दूजे से टकरा जाते हैं, तो बस अनदेखा कर निकल जाते हैं। हालांकि, अमिताभ की पत्नी अभिनेत्री जया से रेखा अक्सर गले मिलती नज़र आती हैं। जया को रेखा ‘दीदीभाई’ कहती हैं। वहीं अमिताभ की बहू तो रेखा को ‘मां’ कह कर संबोधित करती हैं। बच्चन परिवार और रेखा के रिश्तों के गणित को फिर कभी समझा जाएगा। फिलहाल बात करते हैं, उस ख़ास खत की, जिसे रेखा ने ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम लिखा है। इस भावुक कर देने वाले लेटर को रेखा ने एक मैग्ज़ीन के लिए लिखा है।

रेखा इस चिट्ठी की शुरुआत करते हुए लिखती हैं, ‘मेरी ऐश, तुम्हारे जैसी महिला उस नदी की तरह होती है, जो बिना किसी बनावट के आगे बढञते रहना चाहती है और अपनी मंजिल पर इस इरादे के साथ पहुंचती है कि वह अपनी पहचान खोने नहीं देगी।’

आगे लिखती हैं, ‘तुमने जो कुछ भी कहा उसे लोग भूल जाए, तुमने क्या किया वो भी भूल जाए, लेकिन वो ये कभी नहीं भूल पाएंगे कि तुमने उन्होंने क्या महसूस करवाया है। तुम एक जीती जागती मिसाल हो। तुममें आगे बढ़ने की साहस और हिम्मत है। तुमने नैतिकता का पालन किया है।’

रेखा ने आगे लिखा, ‘तुम अपने आप में संपूर्ण हो, तुम्हें किसी को कुछ भी साबित करने की ज़रूरत नहीं है। तुमने काफी लंबा सफर तय किया है। तुम्हारे सामने कई रुकावटे भी आई, लेकिन तुमने उन्हें बहादुरी के साथ पार किया। मुझे तुम पर कितना गर्व होता है, यह शब्दों में बयां नहीं कर सकती। तुम्हारा कूल फेस मुझे हमेशा अट्रैक्ट करता है। तुमने अपने सभी किरदार बेहतरीन तरीके से निभाए, लेकिन जिस किरदार में तुम मुझे सबसे अच्छी लगी, वो है ‘अम्मा’ की भूमिका। यह भूमिका तुमने आराध्या के लिए निभाया है। इसी तरह तुम खुशियां बांटती रहो। मेरी दुआ और आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है।’

खत को पूरा करने के बाद उन्होंने आखिरी लाइन में लिखा, ‘बहुत सारा प्यार। जीते रहो। रेखा मां।’

ग़ौरतलब है कि ऐश्वर्या राय, रेखा को ‘मां’ कहकर पुकारती हैं। अपनी फिल्म ‘जज्बा’ के लिए रेखा के हाथों अवॉर्ड पाने पर उन्होंने कहा था, ‘मां से इस पुरस्कार को पाना सम्मान की बात है।’ इस पर रेखा ने कहा था कि वो उम्मीद करती हैं कि वो कई सालों तक उन्होंने पुरस्कार देती रहें।

संबंधित ख़बरें
➤विनोद मेहरा : बोलती आंखों वाला अभिनेता