'फोर मोर शॉट्स प्लीज़ 2' अप्रैल में होगा रिलीज़, देखिए पहली झलक

अमेज़न ऑरिजनल सीरीज़ 'फोर मोर शॉट्स प्लीज़' की दूसरी कड़ी अप्रैल में रिलीज़ होने वाली है। इंटरनैशनल वुमन्स डे के मौके पर अमेज़न प्राइम वीडियो ने इसके दूसरे सीज़न के रिलीज़ का ऐलान किया है। 
kirti kulhari, manvi gagroo, baani j, sayani gupta in four more shots 2
अमेज़न ऑरिज़नल के सीरीज़ 'फोर मोर शॉट्स' की सफलता के बाद इसके दूसरे संस्करण के कयास लगाए जा रहे हैं। इन कयासों को सच बनाते हुए अमेज़न प्राइम वीडियो ने इसके दूसरे संस्करण के रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है। बता दें कि 'फोर मोर शॉट्स 2' 17 अप्रैल को रिलीज़ किया जाएगा। 

इसमें सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, मानवी गागरू, बानी जे, प्रतीक बब्बर, लीजा रे, मिलिंद सोमन, नील भूपलम और सिमोन सिंह सरीखे कलाकार नज़र आएंगे।

इस सीरीज़ को देविका भगत ने लिखा है, जबकि डायलॉग्स इशिता मोइत्रा के लिखे हैं। वहीं इस सीरीज़ को नूपुर अस्थाना ने इसे निर्देशित किया है।

प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशन्स लिमिटेड द्वारा निर्मित इस शो का निर्माण रंगीता प्रीतिश नंदी ने किया है। 

वुमन्स डे के मौके पर इस सीरीज़ की दूसरी कड़ी के लुक को रिवील किया गया। 

महिलाओं के नाम होगा साल 2020

वैसे यह साल 'महिलाओं' के नाम होने वाला है। एक तरफ यह वुमन सेंट्रिक वेब सीरीज़ है, तो दूसरी तरफ सिल्वर स्क्रीन पर वुमन ऑरिएंटेड फिल्मों की भरमार रहने वाली है। इन फिल्मों में 'शकुंतला देवी', 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल', 'द गर्ल ऑन द ट्रेन', 'इंदू की जवानी', 'थलाइवी' और 'गंगूभाई काठियावाड़ी' मुख्य हैं ।

शकुंतला देवी : महान गणितज्ञ शकुंतला देवी की बायोपिक में विद्या बालन मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी।

गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल : भारतीय वायु सेना की महिला पायलट गुंजन सक्सेना की लाइफ पर बेस्ड इस फिल्म में जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में है। बता दें कि साल 1999 में कारगिल युद्ध में गुंजन ने निडर होकर युद्ध क्षेत्र में कई बार उड़ान भरी। 

द गर्ल ऑन द ट्रेन : इसी नाम की हॉलीवुड फिल्म की इस हिन्दी रीमेक में परिणीति चोपड़ा केंद्रीय भूमिका में हैं।

इंदू की जवानी : अबीर सेनगुप्ता की लिखी और डायरेक्टेड फिल्म में कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में होंगी।

थलाइवी : यह तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की बायोपिक में कंगना रनौत टाइटल रोल निभा रही हैं। 

धाकड़ : कंगना रनौत की एक्शन पैक्ड फिल्म 'धाकड़' भी महिला प्रधान फिल्म है। 

गंगूभाई काठियावाड़ी : संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं।