'अमर अकबर एंथोनी' की कहानी सुनने का बाद अमिताभ बच्चन का था ऐसा रिएक्शन!

अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्मों में से एक 'अमर अकबर एंथोनी' को रिलीज़ हुए 43 साल हो गए। इस फिल्म के रिलीज़ पर फिल्म से जुड़ा रोचक किस्सा भी अपने फैन्स के साथ उन्होंने शेयर किया। साथ ही एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले एक खूबसूरत पल की भी यादें साझा की। अपनी इस फिल्म की तारीफ करते हुए अमिताभ ने यह तक कहा कि फिल्म ने 'बाहुबली 2' से ज्यादा कमाई बॉक्स ऑफिस पर दर्ज की थी। 

Amar akbar anthony completed 43 years

मनमोहन देसाई के निर्देशन में बनी फिल्म 'अमर अकबर एंथोनी' को रिलीज़ हुए 43 साल हो गए। अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, विनोद खन्ना, प्राण, नीतू कपूर, परवीन बॉबी और शबाना आज़मी फिल्म में अहम भूमिकाओं में दिखे थे। 

अपनी इस सुपरहिट फिल्म के रिलीज़ को 43 साल होने पर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें फिल्म से जुड़ा एक रोचक किस्सा भी साझा किया है। वहीं फिल्म के सेट पर मिलने आए बच्चे श्वेता और अभिषेक को दुलारते अमिताभ ने एक तस्वीर भी शेयर किया है। इसके बारे में भी उन्होंने लिखा है। 

अपनी पोस्ट में अमिताभ ने लिखते हैं, 'अमर-अकबर-एंथोनी के सेट पर श्वेता और अभिषेक मुझसे मिलने आए थे... उस वक्त मैं होटल हॉलीडे इन के बॉलरूम में 'माय नेम इज एंथोनी गोंसाल्विस' गाने की शूटिंग कर रहा था... ये फोटो समुद्र तट के सामने की है... आज...'ए ए ए' को 43 साल हो गए।'

इसी पोस्ट वो लिखते हैं, 'जब मन जी (मनमोहन देसाई) मुझे इस फिल्म का आइडिया सुनाने आए.. और जब उन्होंने इसका टाइटल बताया.. मुझे लगा कि वे होश में नहीं हैं.. 70 के दशक में एक समय पर जब फिल्मों के टाइटल बहन, भाभी और बेटी के आसपास घूमते थे, ये उससे बिलकुल ही अलग था... लेकिन...'

अपनी फिल्म की कामयाबी का जिक्र करते हुए अमिताभ पोस्ट में लिखते हैं, 'रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म ने उस वक्त 7.25 करोड़ रुपए का व्यापार किया था... यदि आज की मुद्रास्फीति से तुलना करें, तो यह 'बाहुबली 2' के कलेक्शन को भी पार कर जाएगा... कहने वाले कहते हैं कि कौन गणना करना है, लेकिन तथ्य तो यही है कि वास्तव में इसने बड़े पैमाने पर कारोबार किया था... अकेले मुंबई के 25 सिनेमाघरों में 25 हफ्ते पूरे किए थे.. या वो जैसा कहते हैं... अब ऐसा नहीं होता...गए वो दिन...'


A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on


बता दें इस 27 मई का दिन अमिताभ बच्चन के खासा अहमियत रखता है। इसी दिन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ की गई पहली फिल्म 'बंटी और बबली' भी रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म को एक दिन पहले यानी मंगलवार 26 मई को अमिताभ ने याद किया था। उन्होंने लिखा था, '15 साल... ''बंटी और बबली''... अभिषेक के साथ मेरी पहली फिल्म... बहुत मजेदार अनुभव... और क्या टीम थी... और 'कजरारे'... हमारे सभी स्टेज शो में ये रहता था।'

संबंधित ख़बरें