'देवी आदि पराशक्ति' लॉकडाउन के बाद शूटिंग शुरू करने वाला पहला पौराणिक शो बना

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद धारावाहिकों की शूटिंग शुरू हो चुकी है। वहीं पौराणिक धारावाहिकों में शूटिंग शुरू करने वाला पहला शो 'देवी आदि पराशक्ति' बना। इस धारावाहिक से जुड़े कलाकारों ने लॉकडाउन के बाद शुरू हुई शूटिंग के अनुभव साझा किए।

'Devi adi ParaShakti' becomes first mythologicla show to resume shoot post lockdown
कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था। इस वजह से फिल्म से लेकर टीवी शोज़ तक की शूटिंग बंद हो गई थी, लेकिन अब सशर्त शूटिंग की इजाज़त मिलने के बाद धीरे-धीरे गाड़ी पटरी पर लौट रही है।

टीवी की दुनिया में लॉकडाउन के बाद शूटिंग शुरू करने वाला पहला पौराणिक शो 'देवी आदि पराशक्ति' बना। लॉकडाउन के बाद इन पौराणिक शोज़ की शूटिंग काफी मुश्किल भरी हो गई है। जहां इन धारावाहिकों के कलाकारों को भारी-भरकम कॉस्ट्यूम पहनने पड़ते हैं। अब इनके साथ सख्त दिशा-निर्देशों का पालन भी करना पड़ रहा है, जो कलाकारों के लिए चुनौती बना हुआ है। 

इस धारावाहिक में देवी पार्वती की भूमिका निभआने वाली रति पांडेय ने बताया, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मैंने फिर से काम करना शुरू कर दिया है। जब से हमने शूटिंग शुरू की है, तब से प्रोडक्शन टीम स्वच्छता और सुरक्षा का बंदोबस्त कर रही है। सभी क्रू मेंबर्स मास्क पहनते हैं। नियमित अंतराल पर सभी के तापमान और ब्लड प्रेशर की जांच की जा रही है। यहां तक कि जिन निजी कारों में हम आए थे, उन्हें भी सैनिटाइज़ किया गया था।'

दंगल टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो का सेट गुजरात के उमरगांव में स्थित है, जो कोरोना वायरस के लिए ग्रीन ज़ोन है। इसलिए अभिनेता तरुण खन्ना और रति पांडेय समेत पूरे क्रू को 14 दिन क्वारंटाइन में रहना पड़ा। 

इस बारे में तरुण खन्ना ने बताया,'निर्माताओं ने यह सुनिश्चित किया है कि एक डॉक्टर दिन में दो बार टीम के प्रत्येक सदस्य के कमरे में जाकर उनका तापमान और पल्स चेक करेगा और यह शूट पर आने से पहले भी किया जाता है।'

वो आगे कहते हैं, 'हमारे स्टूडियो के ठीक बाहर हम सब एक सैनिटाइज़ टनल से गुज़रते हैं और एक बार फिर शरीर के तापमान की जांच की जाती है। अन्य सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाता है। व्यक्तिगत अनुभव कहूं, तो मैं पहली बार है जब मैं कैमरे से इतनी लंबे समय से दूर था और मैं कैमरे के सामने वापस आकर वाकई बहुत खुश हूं।'

टिप्पणियाँ