अमिताभ बच्चन ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए लिखा ब्लॉग, पूछा, 'क्यों'?

अमिताभ बच्चन ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए ब्लॉग लिखा। उनको 'शानदार अभिनेता' कहा और आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए अमिताभ ने सुशांत से सवाल किए। बता दें सुशांत ने रविवार को अपने बांद्रा के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया जाएगा। पटना से परिजन मुंबई पहुंच रहे हैं। 

amitabh bachchan wrote blog for sushant singh rajput and asked 'WHY SUSHANT'
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड से बॉलीवुड स्तब्ध है। 34 वर्षीय इस सितारे की आत्महत्या पर लोगों को विशावास नहीं हो पा रहा है। आखिर यह हंसता-मुस्कुराता चेहरा अचानक अपनी ज़िंदगी को खत्म करने का फैसला कैसे ले सकता है। सबके मन में बस एक ही सवाल है कि सुशांत आखिर क्यों? यही सवाल अमिताभ बच्चन ने भी अपने ब्लॉग में उनसे पूछा है...

सुशांत के सुसाइड से दुखी अमिताभ बच्चन ने लंबे-लंबे स्पेस देकर लिखा है, 'क्यों..क्यों...क्यों?' इसके बाद अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए वे लिखते हैं, 'क्यों सुशांत सिंह राजपूत? आपने अपनी जिंदगी खत्म क्यों कर ली? आप शानदार अभिनेता थे। बिना कुछ कहे, बिना कुछ मांगे हमेशा के लिए सो गए।'

आगे अमिताभ, सुशांत की तारीफ करते हैं और लिखते हैं, 'जितना शानदार उनका काम था, उससे कहीं ज्यादा अच्छा उनका दिमाग़ था।'

उन्होंने लिखा, 'वे कई बार जिंदगी के फलसफे में डूबकर खुद को पेश करते थे। लोग उनकी इस गहराई से या तो अचंभित हो जाया करते थे या फिर बेपरवाही से उसकी ताकत का अर्थ नहीं समझ पाते थे। कुछ आश्चर्य किया करते थे, तो कुछ आई-गई बात समझकर टाल दिया करते थे। कुछ के लिए ये हल्की-फुल्की चुहलबाजी से ज्यादा और कुछ नहीं था।'

अपने इस आर्टिकल में अमिताभ ने फिल्म 'एम.एस. धोनी' का भी जिक्र है। उन्होंने लिखा, 'मैंने 'एम.एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' में उनका पूरा काम देखा। फिल्म उनके यादगार परफॉर्मेंस को सहेजे हुए है।'

अमिताभ यह भी लिखते हैं कि सुशांत ने जब भी कभी बात की या संवाद किया, तो उनके अंदर कुछ ऐसा था, जो अनकहा रह गया। 

सुशांत से एक मुलाक़ात का किस्सा भी अमिताभ बच्चन ने शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'उनके साथ एक मुलाकात में मैंने पूछा था कि उन्होंने इंटरनेशनल टूर्नामेंट में धोनी के उस शॉट को कैसे मैनेज किया था, जो उन्होंने छक्का मारकर जीता था। उनका जवाब था कि इसके लिए उन्होंने धोनी का वीडियो 100 बार देखा था। यह उनके प्रोफेशनल एफर्ट की गंभीरता थी।'

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, 'उनकी विनम्र शुरुआत हुई थी। वे हमारे समय के टैलेंटेड कॉरियोग्राफर श्यामक डावर के शोज में डांसर्स के ग्रुप में चौथी लाइन का हिस्सा हुआ करते थे। वहां से उठकर, आज वे जहां थे, वहां तक पहुंचना अपने आपमें एक कहानी है।'

यहां पढ़िए अमिताभ बच्चन का सुशांत सिंह राजपूत के लिए लिखा गया ब्लॉग 

संबंधित ख़बरें

टिप्पणियाँ