SSR Death Case: कृष्णा अभिषेक ने कहा, 'इंडस्ट्री के कुछ लगो बहुत उड़ रहे थे, अब शांत...'

कृष्णा अभिषेक ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से इंडस्ट्री में कई लोगों के लिए वेक-अप कॉल है। यह उन लोगों के लिए सबक है, जो दूसरों से मिसबिहेव करते थे। वे काफी रहे थे और सब शांत हो गए हैं। कृष्णा ने बताया कि इस घटना ने मेंटल हेल्थ से लेकर इंडस्ट्री में मौजूद अन्य बुराइयों की तरफ लोगों का ध्यान खींचा है। 

Krushna Abhishek said about SSR Death
एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की माने, तो सुशांत सिंह राजपूत की मौत फिल्म इंडस्ट्री में कई लोगों के लिए वेक-अप कॉल है। उऩका कहना है कि इस घटना ने मेंटल हेल्थ से लेकर मनोरंजन जगत में मौजूद अन्य बुराइयों की तरफ लोगों का ध्यान खींचा है। 

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की आकस्मिक मृत्यु को आत्महत्या माना गया था। शुरुआत दौर में कहा गया कि उन्होंने डिप्रेशन के चलते सुसाइड कर लिया था, लेकिन उनके फैन्स इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं थे और अब सुशांत की मौत हत्या है या आत्महत्या, इसकी पड़ताल सीबीआई कर रही है। फिलहाल इस मामले में डिप्रेशन, नेपोटिज्म, ड्रग्स जैसे एंगल भी जुड़े हुए हैं।

वहीं इस मामले पर कृष्णा ने हाल में दिए इंटरव्यू में कहा, 'इस घटना ने साबित कर दिया है कि मेंटल हेल्थ ही सबसे ज्यादा ज़रूरी है। नहीं तो काम कैसे करोगे? सुशांत की मौत के बाद लोग इसकी देखभाल कर रहे हैं। अब लोग बहुत सतर्क हो गए हैं, वे भी शांत हो गए हैं। पहले लोग दूसरों के साथ मिसबिहेव करते थे और उन्हें एटिट्यूट दिखाने की समस्या थी। वे सोचते थे कि मैं हूं बस दुनिया में, अब वे डाउन टू अर्थ हो गए हैं। इंडस्ट्री के कुछ लोग बहुत उड़ रहे थे, अब शांत हो गए हैं।'

अपनी बात में कृष्णा ने अगे कहा, 'एक व्यक्ति पागल हो जाएगा और फिर वह एक कठोर कदम उठाएगा। सोशल मीडिया को छोड़ना बेहतर है। रणबीर कपूर कभी भी सोशल मीडिया पर नहीं आए। यदि आप संभाल नहीं सकते हैं, तो उस पर बिलकुल मत आना।'

वहीं कृष्णा ने सोशल मीडिया पर खुद को मेन्टेन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह मॉडरेशन के माध्यम का उपयोग करते हैं और यह जरूरी भी है।

इस बारे में उन्होंने कहा,'मैं केवल अपने काम के बारे में पोस्ट करता हूं औरे प्रोफेशनल तौर पर ही इसका इस्तेमाल करता हूं। पर्सनल तौर पर, मैं बहुत कम ही पोस्ट करता हूं। यदि अपनी लाइफ की सारी डिटेल्स जैसे कि जब आप लू में गए थे और जब आपने दांतों पर ब्रश किया, तब तो लोग गालियां देना शुरू करेंगे।'

सेलेब्स की ट्रोलिंग पर कृष्णा ने कहा, ‘एक तरफ तो लोग कहते हैं, ओह मैं ट्रोल होने लगा/लगी और दूसरी तरफ आपने कौन-सी चड्डी खरीदी है, वो रात 11 बजे पोस्ट कर रहे हो। आप इतने अवेलेबल ही क्यों हो कि लोग ट्रोलिंग करने लगें?’

टिप्पणियाँ