कंगना रनौत सोशल मीडिया पर आईं, कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत मामले में मैंने इसकी ताकत देखी...'

कंगना रनौत सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं। इससे पहले कंगना अपनी टीम के जरिये अपनी बात कहा करती थीं। सोशल मीडिया पर आने की वजह बताते हुए कंगना ने कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत मामले में मैंने सोशल मीडिया की ताकत देखी। लोगों ने मेरे यहां नहीं होने का बहुत फायदा उठाया।'

Kangana Ranaut Join Social media twitter
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर जॉइन कर लिया है। एक वीडियो जारी कर कंगना ने इस बात की जानकारी दी है। 

इस वीडियो में उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में अबतक जो कुछ भी हुआ है, उससे उन्हें सोशल मीडिया की ताकत का अहसास हो गया है। इसलिए उन्होंने इस प्लेटफॉर्म पर एंट्री की है। अपनी इस नए सफर के लिए कंगना काफी उत्साहित हैं। 

वीडियो शेयर करते हुए कंगना के लिखा, 'ये मेरे ट्विटर परिवार के लिए'। 

इस वीडियो में कंगना कहती हैं, 'नमस्कार दोस्तों, मुझे फिल्मों में काम करते हुए करीब 15 साल हो गए हैं और इन 15 सालों में ऐसे बहुत सारे मौके आए हैं, जब मुझ पर बहुत दबाव रहा है कि मैं सोशल मीडिया जॉइन करूं। एजेंट्स ये जानते हैं, ब्रांड्स ये जानते हैं कि अक्सर ऐसे मौके आए हैं, जब करोड़ों की डील्स, जहां पर सिर्फ एक ही क्लॉज था कि मुझे सोशल मीडिया पर आना पड़ेगा, लेकिन मैंने जाने दिए हैं।'

वो आगे कहती हैं, 'लोगों ने कहा कि मैं चुड़ैल हूं और मेरे पैर उल्टे हैं। इस बात का फायदा उठाया कि मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं। फिर भी मैंने कभी सोशल मीडिया पर मैं आई नहीं, क्योंकि मुझे कभी अपने ऑडियन्स से वो दूरी महसूस नहीं हुई और मुझे लगा कि अगर मुझे कुछ कहना है तो मैं इस तरह से क्यों कहूं?'

अपनी बात में आगे कहा, 'फिल्मों के जरिये मैंने वुमन एम्पॉवरमेंट के बारे में इतना कुछ कहा। मैंने नेशनलिज्म के बारे में इतना कुछ कहा, तो मैं आर्टिस्टिक तरीके से कहूंगी, मैं डायरेक्टली ऐसे तरीके से क्यों कहूं, मैं तो आर्टिस्ट हूं, तो मेरा हमेशा एक ये इसके बारे में ये नजरिया रहा है।'

आगे कंगना कहती हैं, 'दोस्तों इस साल जो मैंने देखा है। मैंने पहली बार सोशल मीडिया की ताकत देखी है और मैंने देखा है कि कैसे सारा विश्व एकसाथ आकर, हम सब सुशांत के लिए हम लोगों ने जिस तरह से फाइट की और उसमें सफलता पाई है।'

इससे मुझे बहुत उम्मीदें हो गई हैं, मुझे बहुत आशाएं हैं, कि हम सब मिलकर इस तरह से जो भी हम न्यू इंडिया के लिए बदलाव चाहते हैं उसके लिए आवाज उठा सकते हैं और इसलिए इस महीने मैंने सोशल मीडिया पर आने का फैसला लिया और मैं पहली बार मैं ट्विटर पर आई हूं।'

सोशल मीडिया पर आने को एक नए रिश्ते की शुरुआत कहती हैं। कंगना ने कहा, 'मैं बहुत उत्साहित हूं, मुझे आपका सहयोग चाहिए। मैं इस यात्रा के लिए उत्सुक हूं जहां पर इतने सारे अद्भुत लोग हैं और उनको जानने का मौका मिल रहा है और एक नए रिश्तों की शुरुआत हो रही है, तो बहुत-बहुत धन्यवाद इस मौके को देने के लिए। मैं यहां अच्छा समय बिताने का काफी समय से इंतजार कर रही हूं।'

जानकारी के लिए बता दें कि कंगना ने ट्विटर पर आने के लिए नया अकाउंट नहीं बनाया, बल्कि अपनी टीम के पुराने अकाउंट को ही अपने नाम से वेरिफाई कराया है। इससे पहले तक उनकी टीम ही इस अकाउंट को संभाल रही थी और उनकी ओर से कमेंट्स, फोटोज, वीडियोज और अन्य सामग्री ट्वीट करती थी। अब तक 'टीम कंगना' के नाम से पहचाने जाने वाले उसी अकाउंट का नाम अब 'कंगना रनौत' के नाम पर हो गया है। इस अकाउंट के फिलहाल 7 लाख 32 हजार फॉलोअर्स हैं।

टिप्पणियाँ