सतीश शाह भी हुए 'कोविड-19' से मुक्त, पहुंचे अस्पताल से घर

सतीश शाह भी 'कोविड-19' से संक्रमित हो गए थे, लेकिन अब वो इस संक्रमण से मुक्त होकर अस्पताल से घर पहुंच गए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते एक सप्ताह तक वो अस्पताल में ही भर्ती रहे थे। फिलहाल वो स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं, लेकिन अभी भी उन्हें घर में होम-क्वारंटीन ही रहना होगा। 

Satish Shah Now Corona free
अभिनेता सतीश शाह भी 'कोविड-19' की गिरफ्त में आ गए थे। इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे। फिलहाल सतीश इस संक्रमण से मुक्त हो कर घर वापस लौट आए हैं। इन दिनों होम क्वारंटीन में हैं। 

सतीश शाह ने अपने 'कोविड-19' से ग्रसित होने और फिर स्वस्थ होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये दी। 

वहीं एक लीडिंग पोर्टल से बात करते हुए कहा, 'मुझे कुछ दिनों से बार-बार बुखार सा महसूस हो रहा था। मेरा तापमान 99 से 100 के बीच आ रहा था और ऐसे में मैं पैरासिटामोल लेकर ठीक होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मेरा बुखार जाने का नाम ही नहीं ले रहा था। ऐसे में मेरे डॉक्टर की सलाह पर मैंने अपना 'कोविड-19' टेस्ट कराया और मुम्बई के लीलावती अस्पताल में दाखिल हो गया।'

कोरोना वायरस से संक्रमण को लेकर 69 वर्षीय सतीश शाह कहते हैं, 'मैं पिछले चार महीने से अपने घर से बाहर निकला ही नहीं। पता नहीं फिर मैं इस बीमारी का शिकार कैसे हुआ। फिलहाल मैं 11 अगस्त तक होम क्वारंटीन में रहूंगा और अभी मेरी तबीयत ठीक है।'

'कोविड-19' से ग्रसित होने की बात अब तक किसी को क्यों नहीं बताई, पूछे जाने पर सतीश शाह ने कहा, 'मैं चाहता था कि मैं पूरी तरह से ठीक होकर ही इस मामले में बात करूं।'

आखिर में सतीश शाह ने कहा, 'मै सभी से कहना चाहता हूं कि कोरोना वायरस के संक्रमण से घबराने की ज़रूरत नहीं है। कोरोना हमें ढूंढ निकालेगा, लेकिन हमें बगैर डरे इसका मुकाबला करना होगा।'

टिप्पणियाँ