अभिषेक बच्चन की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

अभिषेक बच्चन की 'कोविड -19' रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 28 दिन बाद अभिषेक ने कोरोना को मात देकर घर लौटे। अपने कोरोना रिपोर्ट के नेगेटिव आने की ख़बर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'मैने कहा था न कि मैं इसे हरा दूंगा।'

Abhishek Bachchan tested COVID 19 Negetive
अब बच्चन परिवार कोरोना से मुक्त हो चुका है। पहले ऐश्वर्या और आराध्या की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई और वो नानावटी से घर पहुंचे। वहीं हाल ही में अमिताभ बच्चन भी कोरोना से मुक्ति पाकर घर आ चुके हैं। 

वहीं अभिषेक बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी है कि उनकी भी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

इससे पहले अभिषेक ने शनिवार को हॉस्पिटल से अपने केयर बोर्ड की फोटो साझा की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'मैंने आपसे कहा था। डिस्चार्ज प्लान- हां। आज दोपहर मेरी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई। दुआओं और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का शुक्रिया। मुझे घर जाने की बहुत खुशी है। नानावटी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ का बहुत-बहुत आभार कि उन्होंने मेरी और मेरे परिवार की इतनी अच्छे से देखभाल की और हमें कोविड-19 को हराने में मदद की। हम इसे आपके बगैर नहीं हरा सकते थे।'

अपने ट्विटर पर अभिषेक ने लिखा, 'वादा तो वादा होता है। आज दोपहर मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई। मैंने आप लोगों से कहा था कि मैं इसे हरा दूंगा। मेरे और मेरे परिवार के लिए दुआ करने के लिए आप सभी का शुक्रिया। नानावटी अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने जो कुछ भी किया उसके लिए उनका तह-ए-दिल से आभार। शुक्रिया।'


28 दिन बाद कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव

अभिषेक बच्चन 11 जुलाई की शाम नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। तब से लेकर अब तक उन्हें 28 दिन वहां बीत चुके हैं। 28 दिन बाद अभिषेक बच्चन अस्पताल से डिस्चार्ज हो रहे हैं। अभिषेक सोशल मीडिया पर लगातार सभी के हेल्थ अपडेट्स शेयर कर रहे थे। अभिषेक से पहले 2 अगस्त को अमिताभ बच्चन कोरोना निगेटिव होने के बाद अपने घर पहुंच गए थे।

ग़ौरतलब है कि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन 11 जुलाई कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती थे। वहीं 17 जुलाई को ऐश्वर्या और आराध्या को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऐश्वर्या और आराध्या 27 जुलाई को अस्पाल से डिस्चार्ज होकर घर चली गई थीं।

टिप्पणियाँ