TMKOC: दिलीप जोशी के जन्मदिन पर ट्रेंड हुआ #Jethalal

कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'जेठालाल' की भूमिका निभाने वाले दिलीप जोशी के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर #Jethalal और #TaarakMehtaKaOoltahChashmah दोनों ही ट्विटर पर ट्रेंड हुआ। 'कॉमेडी किंग' को सोशल मीडिया पर जमकर बधाई दी जा रही है। एक फैन ने बधाई देते हुए लिखा, 'सलमान खान जैसे सुपरस्टार भी जेठालाल के शो में अपनी फिल्म को प्रमोट करते हैं। जेठालाल ने कई सालों की कड़ी मेहनत के बाद ये मुकाम हासिल किया है।'

taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-trends-on-twitter-on-the-birthday-of-jethalal-aka-dilip-joshi

कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। इस शो के किरदार, जेठालाल, दयाबेन, आत्माराम भिड़े, माधवी, तारक मेहता, डॉक्टर हाथी, सोढ़ी, अय्यर, बबिता, टप्पू, गोली, सोनी आदि काफी मशहूर हैं। बीते कई सालों से यह धारावाहिक टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाई हुई है।

बता दें कि आज धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 'जेठालाल' उर्फ दिलीप जोशी आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। दिलीप जोशी के जन्मदिन के मौके पर फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है।

सुबह से ही 'कॉमेडी किंग' दिलीप जोशी को उनके जन्मदिन पर बधाई दे रहे हैं। फैंस के इस प्यार की वजह से दिलीप जोशी 'जेठालाल' और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दोनों ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।

एक सोशल मीडिया यूजर जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, 'सलमान खान जैसे सुपरस्टार भी जेठालाल के शो में अपनी फिल्म को प्रमोट करते हैं। जेठालाल ने कई सालों की कड़ी मेहनत के बाद ये मुकाम हासिल किया है।'

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे जेठा भाई। हम लोगों के बचपन को मजेदार बनाने के लिए आपका शुक्रिया...।आपने ही हमको बचपन में हंसना सिखाया था।'

एक अन्य यूजर ने तो दिलीप जोशी को टीवी इतिहास का 'कॉमेडी किंग' बता दिया है। गौरतलब है कि सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने साल 2008 में छोटे पर्दे पर दस्तक दी थी।इतने सालों में दिलीप जोशी ने घर घर में जेठालाल के तौर पर अपनी जगह बनाई है। आज हर कोई दिलीप जोशी को जेठालाल के नाम से जानता है। लोग जेठालाल के कॉमिक टाइनिंग के कायल हैं। यही वजह है जो 13 साल बीत जाने के बाद भी लोग तारक मेहता का उल्टा चश्मा से बोर नहीं हुए हैं।

संबंधित ख़बरें
TMKOC: मुनमुन दत्ता उर्फ 'बबिता जी' अरेस्ट करने की उठी मांग

टिप्पणियाँ