डिप्रेशन से लोगों को उबारेंगी दीपिका

कभी डिपरेशन की रही शिकार, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अब लोगों को डिप्रेशन से बाहर लाने का बीडा उठाने जा रही हैं। इसके लिए हाल ही में एक एनजीओ यानी गैर सरकारी संगठन भी शुरू किया है।

दीपिका पादुकोण अब लोगों को डिप्रेशन से बाहर लाने का बीडा उठाने जा रही हैं
मुंबई.अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने 'लिव लाॅफ लव' नाम के एक एनजीओ का उद्घाटन किया है। मानसिक स्वास्थ्य के लिए लोगों को जागरुक करने की बात कही। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने इस एनजीओ का उद्घाटन किया।

दीपिका ने कुछ दिनों पहले ही यह खुलासा किया था कि वो खुद डिप्रेशन के के दौर से गुज़र चुकी हैं। इस मौक़े पर उन्होंने कहा,

"हमें दिमागी बीमारी को घृणा की नजर से देखने के बजाय इसके बारे में जागरुकता फैलानी चाहिए। मौजूदा वक्त में हम सभी तनावपूर्ण जीवन जी रहे हैं लेकिन हमें याद रखना चाहिए कि जीना, प्यार करना और हंसना बेहद जरूरी है । यही तो जिंदगी है "

अपने वक्तव्य में उन्होंने आगे कहा कि मैं जब खुद इस दौर से गुज़री हूं, तो यह जानती हूं कि हमेशा एक उम्मीद तो रहती है।

इस मौक़े पर मौजूद दीपिका की मां उज्जवला ने कहा,

"दीपिका में मेंटल डिप्रेशन के लक्षणों को देखकर मैंने सोचा कि हो सकता है कि यह प्रेम प्रसंग के कारण हो लेकिन मुझे पता चला कि इस डिप्रेशन की वजह मानसिक और शारीरिक तनाव था। फिर हम उसे साइकेटरिस्ट के पास मदद के लिए ले गए "

दीपिका ने कहा, "जिंदगी के तजुर्बे हमें सीख देते हैं और बेहतर इंसान बनाते हैं"

संबंधित खबरें
आगे गूगल के डूडल में कव्वाली के बेताज़ बादशाह