अनुराग कश्यप की 'चोक्ड: पैसा बोलता है' को मिला नेटफ्लिक्स का साथ

अनुराग कश्यप की फिल्म 'चोक्ड: पैसा बोलता है' को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जा रहा है। सैयामी खेर के साथ फिल्म में मलयालम अभिनेता रोशन मैथ्यू नज़र आएंगे। फिल्म को निहित भावे ने लिखा है और यह नेटफ्लिक्स पर 5 जून को रिलीज़ हो रही है। 

anurag kashyap's 'choked:paisa bolta hai' will release on netflix
अनुराग कश्यप की फिल्म 'चोक्ड: पैसा बोलता है' नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। 'बम्फाड़' और 'घूमकेतु' की तरह ही इस फिल्म को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म में सैयामी खेर और मलयालम अभिनेता रोशन मैथ्यू ने मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। 

अनुराग ने इस फिल्म के बारे में बताते हुए कहते हैं, 'यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। यह एक मध्यम वर्गीय गृहणी की मजबूत सोच को दिखाती है। उसे एक रात रसोईघर में अथाह पैसा मिलता है। कहानी में बताया गया है कि यह घटना उसके जीवन को फिर किस तरह प्रभावित करती है। यह कहानी रिश्तों के बारे में है, जो सत्य, ताकत और पैसे के बीच में एक अनिश्चित संतुलन बनाती है।'

वहीं सैयामी ने अपने किरदार के बारे में कहा, 'मेरा किरदार 30 वर्षीय सरिता पिल्लै नाम की मिडिलक्लास महिला का है। वह अपने घर में इकलौती कमाने वाली, व्यस्तता के साथ अपनी निजी ज़िंदगी से काफी निराश है। इसके बाद भी वो अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करती है। एक तरह से सरिता एक ऐसी औरत है, जो किसी ना किसी समय दुनिया की हर एक औरत को अपनी जिंदगी से जोड़ती है।' 

सैयामी हाल ही में नीर पांडेय की स्पाय सीरीज़ 'स्पेशल ऑप्स' में एक जासूस की भूमिका में दिखाई दी थीं, जो इस किरदार से बिलकुल ही अलग है। 

इस फिल्म से रोशन मैथ्यू अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। रोशन का कहना है, 'मेरा किरदार एकदम हारा हुआ और थोड़ा संदिग्ध भी है। इन चीजों ने मुझे बहुत उत्साहित कर दिया था। अनुराग सर ने मुझ में इस किरदार के लिए भरोसा जताया है, उसके लिए मैं उनका बहुत शुक्रगुजार हूं। मुझे खुशी है कि मैं इस फिल्म का हिस्सा रहा।'

बता दें कि 'चोक्ड' नेटफ्लिक्स के साथ अनुराग कश्यप का चौथा प्रोजेक्ट है। इससे पहले अनुराग ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के लिए 'लस्ट स्टोरीज़' और 'घोस्ट स्टोरीज़' के एक-एक हिस्से को निर्देशित कर चुके हैं। वहीं नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ 'सेक्रेड गेम्स' के कुछ एपिसोड्स भी अनुराग ने निर्देशित किए हैं।

संबंधित ख़बरें

टिप्पणियाँ