नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी पर फिर से भड़कीं आलिया सिद्दीक़ी

नवाज़ु्दीन सिद्दीक़ी की पत्नी आलिया उर्फ अंजना किशोर पांडे ने अभिनेता की पीआर टीम पर 'फेक' लीगल नोटिस को वायरल करने का आरोप लगाया है। साथ ही खुद ही नोटिस का खुलासा करने की चेतावनी भी दे डाली है। यह भी कहा है कि बीते दस साल से नवाज़ की इमेज बचाने के लिए मुंब बंद किए बैठी हूं, लेकिन चुप्पी तोड़ने पर मजबूर न करें। 

nawazuddin siddiqui with his aaliya siddiqui and daughter at school
बीते कुछ दिनों से नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और उनकी पत्नी आलिया उर्फ अंजना किशोर पांडे के बीच तलाक का मामला गरमाया हुआ है। हाल ही में तलाक के लिए अंजना की तरफ से भेजे गए नोटिस की एक कॉपी सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हुई, जिसमें लिखा था कि अंजना ने गुजारा भत्ता के लिए 30 करोड़ रूपए मांगे हैं और साथ में 4 बीएचके फ्लैट की भी मांग की है। इसके अलावा दोनों बच्चों के नाम पर 20 करोड़ रूपए कि एफडी की भी मांग की गई है। 

इसके बाद गुरुवार को आलिया उर्फ अंजना ने इस पूरे मामले को फिर से आड़े हाथों लिया और एक के बाद एक इस 'फेक' लीगल नोटिस का जवाब दिया। साथ ही लीगल नोटिस के वायरल होने को उन्होंने पीआर एक्सरसाइज़ भी कहा। 

आलिया ने अपने ट्वीट में कहती हैं, 'मुझे मीडिया की ओर से कॉल आ रहे हैं और जानकारी निकालने के लिए कयासों भरे सवाल पूछे जा रहे हैं। जर्नलिस्ट्स प्लीज ध्यान दें कि मैं 10 साल तक नवाज की पब्लिक इमेज और नाम को बचाने के लिए चुप रही। मैं तब तक चुप्पी साधे रहूंगी, जब तक कि खुद नवाज मुझे इसे तोड़ने के लिए मजबूर नहीं करते।'

आलिया अपने अगले ट्वीट में लिखती हैं, 'सभी लोग कृपया ध्यान दें। जब तक मैं खुद किसी दावे या आरोप को अपने ट्विटर हैंडल से स्वीकार या अस्वीकार नहीं करती, तब तक किसी भी मीडिया सेक्शन द्वारा किए गए दावे और आरोप मान्य नहीं हैं।'

आलिया ने यह भी बताया कि उनके वकील के पास नोटिस को लेकर कॉल आ रहे हैं। वे तीसरे ट्वीट में लिखती हैं, 'मेरे वकील के पास मीडिया हाउसेस से कॉल आ रहे हैं, जो यह दावा कर रहे हैं कि उनके पास नोटिस की कॉपी है। वेरिफिकेशन के बाद ऐसा लगता है कि वह सिर्फ मनगढ़ंत कॉपी है।'

आलिया अपने चौथे ट्वीट में लिखती हैं, 'जाहिरतौर पर एक मनगढ़ंत नोटिस को मीडिया हाउसेस में सर्कुलेट किया जा रहा है, जो कि पीआर एक्सरसाइज का हिस्सा है। इसलिए सभी मीडिया हाउस और जर्नलिस्ट से मेरा अनुरोध है कि वे ऐसे मनगढ़ंत नोटिस के किसी भी हिस्से का इस्तेमाल करने या इससे मेरे बारे में कोई भी स्टोरी बनाने से बचें।' 

मेंटल-फिजिकल टॉर्जर का इल्ज़ाम

आलिया ने नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और उनके परिवार पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप भी लगाया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'नवाज ने कभी मुझ पर हाथ नहीं उठाया, लेकिन उनका चिल्लाना और बहस करना बर्दाश्त से बाहर हो गया था। उनके परिवार ने मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत प्रताड़ित किया। उनके भाई शम्स ने तो मुझ पर हाथ भी उठाया है।'

आलिया ने अपनी शादीशुदा ज़िंदगी के बारे में खुलकर बात करना शुरू कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा है कि शादी के पहले साल से ही उनके और नवाज के रिश्ते में परेशानी आने लगी थी। हालांकि, उन्होंने सिचुएशन को संभालने और चीजों नजरअंदाज करने की कोशिश की। आलिया उर्फ अंजना की मानें तो नवाज ने उन्हें हमेशा ऐसा महसूस कराया है कि वे कुछ भी नहीं कर सकतीं। उनका आरोप यह भी है कि नवाज उन्हें लोगों के सामने बोलने नहीं देते। 

यही नहीं आलिया उर्फ अंजना का कहना है कि नवाज को अपने बच्चों की परवाह ही नहीं है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'हमारे बच्चों को यह तक याद नहीं रहता कि वे अपने पिता से आखिरी बार कब मिले थे। 3-4 महीने से उन्होंने बच्चों से मुलाकात नहीं की है, लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इसलिए बच्चों को भी इसकी आदत पड़ गई है। वे अब उनके बारे में पूछते ही नहीं है।'

बता दें आलिया ने नवाज को पहला नोटिस 7 मई को और दूसरा 13 मई को भेजा था। हालांकि, इस पर अभी तक अभिनेता की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

संबंधित ख़बरें