टीवी के 'महादेव' ने 'तांडव' करने से क्यों मना किया था?

टेलीविज़न के 'शिवजी' के नाम से मशहूर अभिनेता तरुण खन्ना ने हाल ही खुलासा किया है कि उन्होंने 'तांडव' सीन करने से मना कर दिया था। दरअसल, तरुण खुद को अच्छा डांसर नहीं मानते हैं, लेकिन बाद में उन्होंने 'तांडव' सीन को 14 घंटे में पूरा किया। 

tarun khnna telly mahadev refused to do tandav initially
वैसे तो पर्दे पर 'महादेव' यानी भगवानी 'शिव' का किरदार कई कलाकारों ने निभाया है, लेकिन तरुण खन्ना ने टीवी पर आठ बार 'महादेव' बनने का रिकॉर्ड कायम किया है। 

अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए तरुण ने बताया कि जब पहली बार उन्हें शिव तांडव करने को कहा गया था, तब उन्होंने इसे करने से इंकार कर दिया गया था। हालांक‍ि, आज भी उनको अपनी इस बात पर हैरानी होती है। 

आखिर 'तांडव' सीन को करने से तरुण ने मना क्यों किया? इस सवाल का जवाब भी खुद तरुण ही देते हैं। तरुण कहते हैं, 'मुझे पर्दे पर 'तांडव' परफॉर्म करने से झ‍िझक हो रही थी, क्योंकि मैं उतना अच्छा डांसर नहीं हूं। तभी शुरुआत में मैंने इस सीक्वेंस को करने से मना कर दिया था, लेकिन स्क्रिप्ट के लिए यह काफी जरूरी भी था। ऐसे में कैमरे के सामने परफॉर्म करने के अलावा मेरे पास और कोई चारा नहीं था।'

तरुण ने आगे बताया, ''तांडव' की प्रैक्टिस के लिए मुझे 'तांडव' पर बेस्ड प्रोफेशनल्स के कई वीडियोज़ ऑनलाइन देखने का सलाह दी गई। इन्हें देखने के बाद मुझे महसूस हुआ कि ऐसा करना वाकई में बेहद मुश्किल है।'

इसके बाद सेट पर क्या हुआ, इसका खुलासा भी वो करते हुए कहते हैं, 'जब कोरियोग्राफर ने मुझे स्टेप्स दिखाए, तो ये मुझे काफी मुश्किल लग रहे थे, लेकिन मुझे पता था कि मुझे यह करना ही था। इसलिए मैंने अपनी टीम से शूटिंग को शाम तक शिफ्ट करने को कहा, क्योंकि मुझे काफी ज्यादा अभ्यास करने की जरूरत थी।'

आगे कहते हैं, 'इसके बाद मैंने सात घंटे तक लगातार प्रैक्टिस किया। फिर दो घंटे का ब्रेक लेकर हमने अगले सात घंटे तक सीन को फिल्माया गया। हालांकि, यह प्रोसेस काफी थका देने वाला रहा, लेकिन स्क्रीन पर यह दिखने में काफी अच्छा लगा और दर्शकों को भी यह काफी पसंद आया।'

बता दें क‍ि तरुण खन्‍ना फिलहाल दंगल टीवी पर प्रसारित हो रहे 'देवी आदि पराशक्ति' में महादेव के किरदार में नजर आ रहे हैं।

संबंधित ख़बरें