अनुपम खेर को 'नॉटी बच्चा' कहते थे अमरीश पुरी
अमरीश पुरी, अनुपम खेर को 'नॉटी बच्चा' कह कर बुलाते थे। इस बात की जानकारी खुद अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर दी। अमरीश पुरी के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर कर उन्होंने लिखा, 'वो अकसर मुझे कहते थे कि यार तू बड़ा नॉटी (शरारती) बच्चा है। मुझे ज्यादा लोग बच्चा नहीं कहते थे।'
इन दिनों सेलेब्स अपने सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। अपनी फ्यूचर प्लान्स के साथ बीते दिनों की खूबसूरत यादों को भी शेयर करते रहते हैं। इसी कड़ी में अनुपम खेर ने अमरीश पुरी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया।
थ्रोबैक फ्राइडे सीरीज़ में अनुपम खेर ने अमरीश पुरी के साथ मैग्जीन कवर की तस्वीर शेयर करने के साथ उनसे जुड़ा वाकया भी लिखा है।
दरअसल, हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के 'विलेन' की भूमिका निभाने वाले इन दमदार कलाकारों को मैग्जीन ने अपना कवर बनाया था।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनुपम खेर लिखते हैं, 'मुझे आपकी याद आ रही है अमरीश पुरी जी। वो कोमल व्यक्तित्व वाले शख्स थे। मुझे उनसे दोस्ती करने का सौभाग्य मिला। वो काफी शांत और लगनशील थे। उनमे बच्चों जैसी मासूमियत थी। इसके बावजूद उन्होंने भारत में और इंटरनेशनल सिनेमा में सबसे कठिन विलेन के किरदार निभाए।'
अनुपम खेर आगे लिखते हैं, 'सबसे ज्यादा प्रोफेशनल एक्टर में से एक। ठीक समय पर काम करने वाले और अनुशासित। वो अकसर मुझे कहते थे कि यार तू बड़ा नॉटी (शरारती) बच्चा है। मुझे ज्यादा लोग 'बच्चा' नहीं कहते थे। काफी अच्छा महसूस होता था। मैं उनसे कहता था,'अमरीश जी तुस्सी ग्रेट हो।' और वो बच्चों जैसे खिलखिलाने लगते थे। अमरीश जी आप हमेशा महान रहेंगे। एक एक्टर और एक जेंटलमैन। थ्रोबैक फ्राइडे'।
80 से 90 के दशक के बीच अमरीश पुरी और अनुपम खेर ने कई फिल्मों में साथ में काम किया है। इस फिल्मों में 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'सलाखें', 'त्रिदेव', 'आज का अर्जुन', 'मस्त कलंदर', 'मुकद्दर का बादशाह' और 'जीने दो' खास हैं।
टिप्पणियाँ