सुशांत सिंह राजपूत के इस करीबी ने संदीप सिंह पर जताया शक, पूछताछ की मांग

सुशांत सिंह के पारिवारिक मित्र नीलोत्पल ने निर्माता संदीप सिंह को लेकर शक जाहिर किया। साथ ही मुंबई पुलिस को पत्र लिख कर नीलोत्पल ने संदीप के फोन की फॉरेंसिक जांच करने की मांग की है, ताकि यह पता चल सके कि क्या उन्होंने सुशांत के सोशल मीडिया अकाउंट के साथ कोई छेड़छाड़ तो नहीं की है। इसके साथ ही सुशांत की मौत के बाद से संदीप के कॉल रिकॉर्ड्स की जांच करने की भी मांग की गई है।

Sushant singh rajput family friend nilotpal writes to police for interrogation sandip ssingh
सुशांत सिंह राजपूत के मौत के राज दिन ब दिन गहराते जा रहे हैं। हर रोज एक नई थ्योरी निकल कर आ रही है। जहां शुरुआत में इसे आत्महत्या कहा जा रहा था। हालांकि, पुलिस फिलहाल जांच-पड़ताल कर रही है। अभी तक तकरीबन 25 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें सुशांत के पिता, बहने, कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती सहित यशराज फिल्म्स के कुछ अधिकारी भी शामिल हैं।

हाल ही में उनके दोस्त संदीप सिंह को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जिनके साइन के बाद ही सुशांत के पार्थिव शरीर को हैंडओवर किया गया था। इस दुख की घड़ी में उन्होंने सुशांत के परिवार को भी संभाला था, लेकिन इसी बीच सुशांत के फैमिली फ्रेंड नीलोत्पल ने मुंबई पुलिस को चिट्ठी लिख कर निर्माता संदीप सिंह की भूमिका की पड़ताल करने की गुहार की है। 

एक वेब पोर्टल में छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि नीलोत्पन ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि संदीप सिंह किस आधार पर उन लोगों को क्लीन चिट दे रहे हैं, जिन पर उंगलियां उठ रही हैं। पुलिस की जांच चल रही है। इस बीच मीडिया को बुलाकर ऐसी बात करना संदीप को संदेह के घेरे में डालता है। 

नीलोत्पल आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि संदीप इंडस्ट्री में किसी के दबाव में आकर और अपना भविष्य बनाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। इस चिट्ठी में मांग की गई है कि संदीप के फोन की फॉरेंसिक जांच हो, ताकि यह जानकारी मिल सके कि क्या उन्होंने सुशांत के सोशल मीडिया अकाउंट के साथ कोई छेड़छाड़ तो नहीं की है। इसके साथ ही सुशांत की मौत के बाद से संदीप के कॉल रिकॉर्ड्स की जांच करने की भी मांग की गई है। 

सुशांत के निधन के बाद इंस्टाग्राम पोस्ट हुए डिलीट 

नीलोत्पल ने रूपा गांगुली का भी जिक्र किया है। बता दें कि अभिनेत्री और भाजपा सांसद रूपा गांगुली के अनुसार, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के इंस्टाग्राम अकाउंट को कोई संचालित कर रहा है। रूपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि बूतों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश में दिवंगत अभिनेता के अकाउंट से पोस्ट हटाए जा रहे हैं।

रूपा गांगुल ने ट्विटर पर साझा एक वीडियो में यह आरोप लगाए हैं। वह कह रही हैं, 'क्या डिलीट हो रहा है, क्या एड हो रहा है। किसी को नहीं पता। यह कैसे हो सकता है? कोई उसका अकाउंट ऑपरेट कर रहा है। पुलिस या कोई और? उसका इंस्टाग्राम अकाउंट ऑपरेट हो रहा है कैसे, मुझे पहले सुनने को मिला था, यकीन नहीं हुआ था, मैंने स्क्रीनशॉट्स जुगाड़ किए, और मैंने खुद भी लिया, ये कैसे हो सकता है? सीबीआई जांच कब होगी? जितने सबूत हैं सब खत्म हो जाएंगे उसके बाद?'

सुशांत के निधन के बाद संदीप के बयान

संदीप ने सुशांत के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट किया। फिर एक चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'वो शाहरुख का बहुत बड़ा फैन था। शाहरुख के बाद वो एकलौता स्टार था जिसने टीवी के बाद फिल्म में इतना नाम कमाया। उसे ऐसा नही करना चाहिए था। वो अपने साथ बहुत लोगों को मारकर चला गया। मेरा खुद मन नहीं करता अब फिल्म में काम करने का। मुझे बहुत सारे लोग मैसेज कर रहे हैं कि यार नहीं बनानी पिक्चर नहीं करना बॉलीवुड में काम।'

वहीं संदीप ने अंकिता के बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे नहीं लगता अंकिता से बढ़कर मैंने किसी को देखा है सुशांत की लाइफ में, अंकिता-अंकिता है। बाकी लोग आए होंगे, उसकी लाइफ में जब वो स्टार बन गया, लेकिन जब वो स्टार नहीं था, तो अंकिता ने उसका हाथ पकड़ा था। अंकिता ने जो साथ दिया वो मैं और अंकिता और सुशांत ही जानते हैं। आज भी सुशांत की कोई फिल्म आती है, तो अंकिता प्रेयर करती है। सुशांत के लिए कि फिल्म चले। मुझे जब न्यूज मिली तो मुझे एक टेंशन शुरू हुई अंकिता की। मुझे याद है, उसी दिन रात को मैं उसके घर भागा, क्योंकि अंकिता से इमोशनल इंसान मैंने इंडस्ट्री में किसी को नहीं देखा। हम सबको उसको संभालना चाहिए।'

रिया चक्रवर्ती को लेकर संदीप ने कहा, 'मैं जानता ही नहीं उसे, मैं मिला ही नहीं उससे कभी और ना ही मिलना चाहूंगा उससे कभी। कोई खटास नही हैं, जितना उसके नसीब में था, उसने साथ दिया होगा।'

संदीप ने कहा, 'मैं कहीं पढ़ रहा था कि उसे 7-8 फिल्मों से निकाल दिया गया, तो उसने भी तो 30-40 फिल्में छोड़ी हैं।' 

नेपोटिज़्म के बारे में संदीप ने कहा, 'कौन से फील्ड में नहीं है नेपोटिज्म? पॉलिटिक्स में है, मीडिया में है, कॉरपोरेट जगत में है। हर आदमी अपने चाहने वालों को ही आगे बढ़ाता है। सुशांत ने अभिषेक कपूर, एकता कपूर, साजिद नाडियावाला, करण जौहर सबके यहां काम किया है 5 साल में। उसने धोनी जैसा बायोपिक किया है।'

संदीप ने आगे कहा, 'कोशिश सब कर रहे हैं कि सच बाहर आए, लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि प्रोसीजर को शक की निगाह से नहीं देखना चाहिए। उसे हम टाइम नहीं दे रहे हैं और अपने ही सवाल खड़े कर रहे हैं। गलत लोगों पर उंगली उठाना, मोर्चा निकालना... ये भावुकता मैं समझ सकता हूं, लेकिन... उसकी पर्सनल लाइफ कैसी थी ये सुशांत से बेहतर कोई नहीं जानता। हां काश... हम उसके साथ होते इस बात का दुख है।'

वहीं संदीप ने यह भी बताया कि वो सुशांत के साथ एक फिल्म 'वंदे भारतम' से बतौर निर्माता शुरुआत करने वाले थे, जबकि संदीप फिल्म का निर्देशन करने वाले थे। संदीप ने अब तक बतौर निर्माता 'अलीगढ़', 'सरबजीत' और 'भूमि' सरीखी फिल्मों का निर्माण किया है। 

'वंदे भारतम्' का पोस्टर शेयर करते हुए संदीप ने लिखा, 'तुमने मुझसे वादा किया था कि हम, बिहारी भाई एक दिन इस इंडस्ट्री पर राज करेंगे और तुम्हारे और मेरे जैसे सपने देखने वाले युवाओं को प्रेरित करेंगे और उनका सपोर्ट सिस्टम बनेंगे। अब मुझे बताओ कि मैं यह सपना कैसे पूरा करूंगा।'

टिप्पणियाँ