अमिताभ बच्चन COVID-19 पॉजिटिव, नानावती अस्पताल में भर्ती

अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। खुद ट्वीट कर जानकारी दी है। फिलहाल वो नानवती अस्पताल में भर्ती हैं। उनके परिवार और स्टॉफ का भी कोरोना वायरस टेस्ट करवाया गया है, जिसके रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है। 

Amitabh bachchan tests covid 19 positive
अमिताभ बच्चन कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी ट्वीट कर खुद उन्होंने दी। फिलहाल उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उनके परिवार और स्टाफ का भी कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है।

अपने कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए अमिताभ बच्चन ने शनिवार रात करीब 11 बजे ट्वीट किया, 'मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल अथॉरिटीज़ को जानकारी दे रही हैं। परिवार और स्टाफ का भी कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है। पिछले 10 दिनों में जो लोग भी मेरे करीब आए हैं, उनसे गुज़ारिश है कि वो अपनी जांच करा लें।'


वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन बहुत जल्द रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देने वाले हैं। इसके साथ ही बिग बी आखिरी बार फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना लीड रोल में थे. इस फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।

बता दें कि अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें एडिशन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। हालांकि, कोरोना वायरस के मद्देनज़र सीनियर सिटीज़न्स को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने काम करने के कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें सीनियर सिटीज़ंस को घर से बाहर निकलकर किसी भी तरह के काम करने की इजाज़त नहीं है। यही कारण है कि अमिताभ बच्चन भी इन दिशा निर्देशों के चलते अपने शो की शूटिंग नहीं कर पा रहे हैं।

संबंधित ख़बरें

टिप्पणियाँ