अक्षय कुमार की 'बेलबॉटम' में हुई वाणी कपूर की एंट्री

वाणी कपूर के हाथ अक्षय कुमार की 'बेलबॉटम' लगी है। फिल्म में वाणी, अक्षय के अपोज़िट नज़र आने वाली हैं। अपने इंस्टाग्राम पर वाणी ने अक्षय के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'इसे लेकर मैं काफी रोमांचित और उत्ताहित महसूस कर रही हूं। अक्षय कुमार सर के साथ काम करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती। चलिए 'बेलबॉटम' को शुरू करते हैं।'

Vaani kapoor appear in akshay kumar's film 'belbottom'
फिल्म 'वॉर' के बाद वाणी कपूर की अगली फिल्म 'बेलबॉटम' होगी। इस फिल्म में वो अक्षय कुमार के अपोज़िट नज़र आने वाली हैं। वाणी अभी तक यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्मों में ही नज़र आती रही हैं। यह पहला मौका होगी, जब वो इस बैनर के अलावा किसी अन्य बैनर के तले बनने वाली फिल्म का हिस्सा होंगी। 

बता दें फिल्म 'बेलबॉटम' जैकी भगनानी और वासु भगनानी के प्रोडक्शन की फिल्म है, जिसे रंजीत एम तिवारी निर्देशित कर रहे हैं। यह फिल्म 80 के दशक में सेट है। 

इस बारे में जैकी भगनानी ने कहा, 'वाणी के काम में बुद्धिमता और एक असर दिखता है। मैं उनकी परफॉर्मेंस को पसंद करता रहा हूं। हमें अपनी फिल्म में एक ऐसी ही फीमेल लीड चाहिए थी, जो अक्षय सर के स्क्रीन परसोना के साथ मैच कर सके। वाणी का रोल भी बहुत मजबूत है। मुझे यकीन है। वाणी इसके साथ न्याय कर सकेंगी।'

अक्षय-वाणी की जोड़ी

अक्षय कुमार के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने पर वाणी कपूर बेहद उत्साहित हैं। इस बारे में वो कहती हैं, 'मैं बहुत रोमांचित हूं कि ऐसी फिल्म का हिस्सा बनी हूं। फिल्म को लेकर हुई चंद मुलाकातों में उन्होंने मुझे काफी कंफर्टेबल कर दिया है। हम दोनों एक दूसरे को बहुत बेहतर तरीके से जान गए हैं। उम्मीद है कि स्क्रीन पर भी हम दोनों की जोड़ी बेहतर दिखेगी और लोगों को इंप्रेस कर पाएगी।'

'बेलबॉटम' की कहानी 

फिल्म के डायरेक्टर रंजीत तिवारी ने कहा, 'वाणी कपूर के ऑन बोर्ड आने से हम सब बहुत उत्साहित हैं। फिल्म में उनका किरदार काफी दिलचस्प है।' बात दें कि इस फिल्म को असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखा है। यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें जासूसों की हिम्मत भरी कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म 2 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में उतरेगी।

टिप्पणियाँ

फिल्मिस्तान ने कहा…
बेल बोटम का ये दावा कि वो थियेटर में रिलीज़ होगी एक झूठ है - अगर फिल्म अच्छी बनी होगी तो ही थियेटर तक आएगी और अगर गुलाबो सिताबो और लक्षी बम की तरह घटिया पकाऊ पिक्चर बनी होगी तो बेलबाटम की पुडिया बना कर OTT को लपेट दी जायेगी = इस लिए OTT का नाम डस्ट बिन रख देना चाहिए