सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी पेरिस में 'पैकअप' के बाद क्या करते थे?

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का अगला गाना 'खुल के जीने का' की शूटिंग को लेकर निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने दिलचस्प किस्सा साझा किया। अमिताभ भट्टाचार्य के लिखे बोल को ए आर रहमान ने संगीत से सजाया है। वहीं इसे अरिजीत सिंह और शाशा तृप्ति ने गाया है। इस गाने की शूटिंग पेरिस में हुई थी। इस दौरान फिल्म के कास्ट एंड क्रू ने न सिर्फ पेरिस भ्रमण किया, बल्कि वहां के ज़ायका चखा। 

sushant singh rajput and sanjana sanghi in film 'dil bechara' song 'khul ke jeene ka'
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' जल्दी ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म के दो गाने बाहर आ चुके हैं और तीसरा भी रिलीज़ होने वाला है। 

फिल्म 'दिल बेचारा' का गाना 'खुल के जीने का' हर मायने में काफी खास है। दरअसल, इस गाने को पेरिस में शूट किया गया है। संजना और सुशांत पर फिल्माए गए इस गाने की शूटिग का किस्सा बड़ा ही मज़ेदार है। 

निर्देशक मुकेश छाबड़ा बताते हैं, 'यह गीत फिल्म का एक अहम हिस्सा है और इसे पेरिस में शूट किया गया। हम सभी जानते हैं कि पेरिस एक पसंदीदा पर्यटन स्थल हैं। यह गाना जीने की खुशी के बारे में है, जिसे अरिजीत सिंह और शाशा तृप्ति ने गाया है। वहीं गाने के बोल अमिताभ भट्टचार्य ने लिखे हैं, जबकि इसे संगीत से ए आर रहमान ने संवारा है।' 

गाने की शूटिंग के बारे में बात करते हुए कहते हैं, 'गाने की शूटिंग के लिए हम पेरिस के विभिन्न स्थानों पर गए और शॉट्स के बीच कलाकारों और क्रू ने पर्यटकों की तरह स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाया, जैसे चॉकलेट क्रेप्स, हॉट चॉकलेट। जब हम मोंटमार्टे में शूटिंग कर रहे थे, तो विंटेज कार एसोसिएशन वाले उस दिन एक रैली निकाल रहे थे। हम इतने भाग्यशाली निकले कि हमारे गाने के बैकग्राउंड में यह खूबसूरत रैली भी आ गई है। इतना ही नही एक विंटेज गाड़ी का मालिक इतना उदार निकला कि उसने अपनी विंटेज कार में शूटिंग करने की इजाजत दे दी और फिर क्या सोने पर सुहागा।'

वो आगे कहते हैं, 'पेरिस में शूटिंग की बहुत सारी खूबसूरत यादें हमारे पास हैं। हमनें वहां काफी मस्ती की। हम तीनों ही यानी मैं, सुशांत और संजना ने शहर की हर उस जगह को छान मारा. जहां स्वादिष्ट व्यंजन मिलता था। हमने सबकुछ ट्राय किया। सुशांत को पास्ता काफी पसंद था, तो उन्होंने शहर के सभी बेहतरीन पास्ता के स्वाद चखे। पैकअप के बाद हम सबसे अच्छे भोजन की तलाश में निकल जाते थे।'

मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी स्टारर फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

टिप्पणियाँ