'नेपोटिज़्म' पर आर बाल्की ने कहा, 'आलिया-रणबीर से बेहतर एक्टर लाकर दो'

बॉलीवुड में छिड़ी 'नेपोटिज्म' की बहस पर फिल्ममेकर आर बाल्की की प्रतिक्रिया आई है। बाल्की ने कहा कि 'नेपोटिज़्म' को नकारा नहीं जा सकता। यह तो हर जगह है। स्टारकिड्स की बॉलीवुड में एंट्री को आसान करार देते हुए यह भी कहा कि रणबीर-आलिया से बेहतर एक्टर लेकर आओ, तो मैं इस मुद्दे पर बहस करूंगा। 

R balki on nepotism in bolywood
इन दिनों बॉलीवुड में नेपोटिज़्म का मुद्दा फिर से गरमाया हुआ है। इसे मुद्दे को लेकर इंडस्ट्री दो धड़ों में बंटी हुई है। जहां कुछ लोग इसे सही, तो कुछ लोग इसे ग़लत ठहरा रहे हैं। 

अब मामले पर फिल्ममेकर आर बाल्की ने प्रतिक्रिया दी है। इस मुद्दे पर बात करे हुए बाल्की ने कहा, 'इसे नकारा नहीं जा सकता। ये हर जगह है और हर इंडस्ट्री में है। महिंद्रा, अंबानी और बजाज के बारे में सोचो क्या वो अपना किसी और को दे देंगे? क्या कोई ये कहेगा कि मुकेश अंबानी को अपना बिजनेस नहीं चलाना चाहिए, बल्कि किसी और को दे देना चाहिए। समाज में ये हर जगह है। सब्जी वाला और ऑटो वाला भी अपना बिजनेस अपने बच्चों को ही देकर जाता है।'

बाल्की ने कहा, 'अब इस बीच ये सवाल उठता है कि क्या स्टार किड्स के पास ज्यादा एडवांटेज होती है? हां, हर एक चीज के कुछ फायदे और कुछ नुकसान होते हैं, लेकिन मैं एक सिंपल सा सवाल पूछता हूं। मुझे आलिया और रणबीर से बेहतर एक्टर लाकर दे दो, फिर मैं इस पर बहस करूंगा। किसी भी अच्छे अभिनेता को लेकर इस तरह की बात करना कि वो सिर्फ स्टार किड होने की वजह से यहां है, सही नहीं है।'

हालांकि, बाल्की यह भी मानते हैं कि इंडस्ट्री में स्टार किड्स को इंडस्ट्री में एंट्री करना आसाना होता है। उन्होंने कहा, 'हमें ये बात समझने की जरूरत है कि ऑडियंस बुरे एक्टर्स को प्यार नहीं करती। कई बार वो स्टार किड्स को पर्दे पर देखना चाहतें हैं, लेकिन इसका फायदा उन्हें सिर्फ पहले चांस में मिलता है। इसके बाद उन्हें इंडस्ट्री में खुद संघर्ष करना पड़ता है। मैं मानता हूं कि बाहर वाले के लिए इंडस्ट्री में एंट्री करने में थोड़ी परेशानी होती है, लेकिन टैलेंट को मौका मिल ही जाता है।'

टिप्पणियाँ