वरुण धवन ने की 200 बैकग्राउंड डांसर्स की आर्थिक मदद
बॉलीवुड के बैकग्राउंड डांसर्स की मदद के लिए आगे आए वरुण धवन। इन डांसर्स के खाते में पैसे ट्रांसफर किए। बता दें कि वरुण फिल्म 'एबीसीडी', 'एबीसीडी 2' और 'स्ट्रीट डांसर 3डी' सरीखी हिट फिल्मों में डांसर की भूमिका निभा चुके हैं। ऐसे में इस संकट की घड़ी में इन डांसर्स की मदद के लिए वरुण आगे आए।
कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को पूरी तरह से ठप्प कर दिया था। हालांकि, अब धीरे-धीरे काम शुरू हो चुका है, लेकिन अभी भी बॉलीवुड में कई ऐसे तबके हैं, जिन्हें आर्थिक मदद की जरूरत है, ताकि उनका घर चल सके।
इन्हीं में से हैं बैकग्राउंड डांसर्स। इन बैकग्राउंड डांसर्स की मदद के लिए वरुण धवन आगे आए हैं। हाल ही में कई बैकग्राउंड डांसर्स ने एक वीडियो बनाया, जिसमें निर्माताओं और कलाकरों से मदद करने की बात कही।
इस वीडियो को देखने के बाद वरुण धवन ने 200 से अधिक बैंकग्राउंड डांसरों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए और उनकी मदद की और साथ ही फिल्ममेकर डेविड धवन ने भी डांसरों की स्थिति के बारे में चिंता जताई की।
इस बात का खुलासा कभी बैकग्राउंड डांसर रहे राज सुरानी ने किया। राज ने अपने इंस्टाग्राम पर वरुण धवन के साथ फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है।
राज ने बताया, 'वरुण ने जरूरतमंदों की मदद की। इनमें से कईयों के साथ उन्होंने अपनी तीन डांस बेस्ड फिल्मों में काम किया है, उन्होंने डांसर्स की मदद करने का वादा किया था। ऐसे कई डांसर्स हैं, जो लगातार अपने लैंडलॉर्ड से किराए को लेकर मुसीबतें झेल रहे हैं। कुछ पैरेंट्स की दवाओं को लेकर परेशान हैं। हम उन सबके आभारी हैं, जो डांसर्स की मदद कर रहे हैं। भले ही शूटिंग शुरू हो गई है, लेकिन डांसर्स को अभी लम्बा इंतजार करना पड़ेगा।'
वरुण धवन पिछली फिल्म रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी 'स्ट्रीट डांसर 3डी' थी, जो इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी। उनकी अगली फिल्म 'कुली नं 1' है। इस फिल्म में वो सारा अली खान के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म को उनके पिता डेविड धवन ने निर्देशित किया है।
फिल्म पहले लेबर डे यानी 1 मई, 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है। यह फिल्म गोविंदा और करिश्मा कपूर की 'कुली नं 1' की रीमेक है, जो साल 1995 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को भी डेविड धवन ने निर्देशित किया था।
संबंधित ख़बरें
टिप्पणियाँ