पंकज त्रिपाठी ने 'कालीन भैया' को 'गब्बर', 'शाकाल', 'मोगैम्बो' का 2.0 वर्जन बताया

वेब सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर' में पंकज त्रिपाठी ने 'कालीन भैया' की भूमिका निभा कर दर्शकों को एक और खतरनाक विलेन से रू-ब-रू करवाया। अब इस वेब सीरीज़ का दूसरा सीज़न आ रहा है। वहीं अपने किरदार को लेकर पंकज त्रिपाठी ने कहा कि 'कालीन भैया', 'गब्बर', 'मोगैम्बो' और 'शाकाला' का 2.0 वर्जन है।

Pankaj Tripathi Says Kaleen Bhaiyya has a 2.0 version of mogambo shakal and gabbar

जान्हवी कपूर स्टारर बायोग्राफिकल ड्रामा 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में 'कूल डैडी' बने पंकज त्रिपाठी ने सबका मन मोह लिया। वहीं अब एक बार फिर से वो अपने 'क्रूर अवतार' में नज़र आने वाले हैं।

दरअसल, वेब सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर 2' के प्रीमियर डेट का ऐलान कर दिया गया है। बता दें इस वेब सीरीज़ के पहले सीज़न में पंकज त्रिपाठी 'कालीन भैया', जो कि एक खतरनाक माफिया की भूमिका में नज़र आए थे। उनका यह किरदार काफी पसंद किया गया था।

इस बारे में पंकज त्रिपाठी कहते हैं, 'जब हम छोटे थे, तो एक खलनायक का विचार सीमित था। यह जाहिर बात है फिल्म की कहानी पर निर्भर होता है कि कैसे कही जाए, लेकिन खलनायक का किरदार उस वक्त बेहद अहम माना जाता था।'

वो आगे बताते हैं, ''मिर्ज़ापुर', 'गुड़गांव' और 'सेक्रेड गेम्स' के साथ मैं अधिक गहराई से इंसान के डार्क साइड को एक्स्प्लोर करने में सक्षम हुआ हूं। मैं नकारात्मक पात्रों को बुद्धिमानी से चुनता हूं। उनमें से कोई भी समान नहीं होना चाहिए और हर किरदार दूसरे से अलग होना चाहिए। इनमे से प्रत्येक की प्रेरणा एक-दूसरे से अलग होती है।'

पंकज ने आगे कहा, ''कालीन भैया' अपनी ताकत के नशे में चूर है, जो वो कमांड करता है। इसलिए वो अपने आत्म-मूल्य की रक्षा करने के लिए काम करता है। मुझे खुशी है कि लेखक अद्भुत नकारात्मक चरित्र लिख रहे हैं, जो एक हास्‍य पात्र से अधिक काम करते हुए नज़र आ रहे हैं।'

किरदार को लेकर आगे कहते हैं, 'मजबूत बैकस्‍टोरी वाली कहानियां, करैक्टर ग्राफ जो परिभाषित करता है कि आदमी इस तरीके का क्यों हैं। कालीन सीधे तौर पर खलनायक नहीं दिखता है, क्योंकि आप आदमी के कई पहलुओं से परिचित हैं। ये पारंपरिक खलनायक किरदार नहीं हैं, लेकिन मुझे खुशी है कि ये किरदार मोगैम्बो, शाकाल और गब्बर जैसे किरदारों का 2.0 वर्जन है।'

संबंधित ख़बरें
अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज 'मिर्जापुर-2' की रिलीज़ डेट आई सामने

टिप्पणियाँ