जया बच्चन की 'थाली' कमेंट पर भड़कीं कंगना रनौत

समाजवादी पार्टी की सांसद अभिनेत्री जया बच्चन ने मंगलवार को संसद में बॉलीवुड में ड्रग्स मामले पर बयान दिया था कि फिल्म इंडस्ट्री की छवि धूमिल की जा रही है और रवि किशन और कंगना पर निशाना साधते हुए कहा कि आप जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। इस पर कंगना ने एक बार फिर से जया बच्चन को घेरते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'कौन सी थाली दी है जया जी?...मैंने इस इंडस्ट्री को फेमनिज़्म सीखाया है। यह मेरी थाली है जया जी आपकी नहीं।'

Kangana Ranaut  again lashes out on Jaya Bachchan over her thali comment

कगंना रनौत ने एक बार फिर समाजवादी की सांसद अभिनेत्री जया बच्चन को घेर लिया है। दरअसल, मंगलवार को जया बच्चन ने बॉलीवुड में ड्रग्स मामले पर राज्यसभा में बयान दिया था।

जया ने संसद में अपने भाषण के दौरान इंडस्ट्री में ड्रग्स को लेकर चल रहे बवाल पर कमेंट करते हुए कहा कि ये लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं।

अब जया के इस बयान के बाद विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने इसके बाद मुंबई में अमिताभ बच्चन के घर की सुरक्षा बढ़ा दी। उधर, एक्ट्रेस कंगना रनौट ने लगातार दूसरे दिन भी जया हमला करना जारी रखा।

कंगना ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी, जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्ज़ और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी हेरो के साथ सोने के बाद,मैंने इस इंडस्ट्री को फ़ेमिनिज़म सीखाया,थाली देश भक्ति नारीप्रधान फ़िल्मों से सजाई,यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं।'

एक अन्य ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'शो बिजनेस हमेशा से जहरीला रहा है। लाइट और कैमरे की इस दुनिया में लोग भरोसा करने लगते हैं और इसी में जीने लगते हैं। लोग एक वैकल्पिक सच्चाई पर विश्वास करने लगते हैं और अपने चारों ओर एक घेरा बना लेते हैं। इस भ्रम से बाहर निकलने के लिए मजबूत आध्यात्मिक शक्ति की जरूरत पड़ती है।'

वो आगे लिखती हैं कि लोकतंत्र में संविधान का कर्तव्य है कि वह क्रांतिकारी आवाज को सुरक्षा दें। यहां इस मामले में आप लोकतंत्र में दो चीजें देखते हैं, 1- बचाने वाला, 2- जिसे बचाया गया। लोग दोनों ही नहीं बन पाते। ऐसा कुछ बनें, जो देश के लिए मायने रखता हो।

जया बच्चन का 'थाली' बयान

जया बच्चन ने मंगलवार को संसद में कहा था, 'कुछ लोगों की वजह से आप पूरे इंडस्ट्री की छवि को धूमिल नहीं कर सकते। मुझे शर्म आती है कि कल लोकसभा में हमारे एक सदस्य, जो फिल्म इंडस्ट्री से हैं, उन्होंने इसके खिलाफ बोला। यह शर्मनाक है। आप जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद नहीं कर सकते हैं।'

संबंधित खबरें
कंगना रनौत ने BMC को नोटिस भेज मांगा 2 करोड़ का हर्जाना

टिप्पणियाँ

फिल्मिस्तान ने कहा…
जाया जी अपने बंगले संजय राउत से बचाने के लिए राज्यसभा में चमचागिरी कर रही है