श्वेता तिवारी ने कहा, 'एक्स-हज़्बैंड अभिनव कोहली ने दी थी रेपुटेशन खराब करने की धमकी'

टेलीविजन जगत का जाना-पहचाना चेहरा श्वेता तिवारी ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा कि उनकी असफल शादियों का प्रभाव न सिर्फ उन पर बल्कि उनके बच्चों पर भी पड़ा। बता दें कि उन्होंने 19 साल की उम्र में राजा चौधरी से शादी की और दूसरी बार साल 2013 में अभिनव कोहली से शादी की, लेकिन दूसरी शादी भी लंबे समय तक नहीं चली। वहीं एक्स-हज़्बैंड अभिनव कोहली पर बरसते हुए कहा, 'उसने मेरी रेपुटेशन खराब करन की धमकी दी थी।'

shweta-tiwari-says-she-was-threatened-by-ex-husband-abhinav-kohli-to-ruin-her-reputation-and-talk-about-childrens

'बिग बॉस' फेम श्वेता तिवारी टेलीविज़न इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी असफल शादियों और उसका अपने बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर खुलकर बात की।

बीते काफी अरसे से श्वेता और अभिनव कोहली एक-दूसरे पर गंभीर आरोपों की बौछार कर रहे हैं। 40 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि अभिनव ने उन्हें उनकी इमेज खराब करने की धमकी दी थी।

श्वेता ने कहा, 'जहां मैं रहती हूं, उस बिल्डिंग की लॉबी में उसने मुझसे कहा था, 'एक औरत की इमेज खराब करने में क्या लगता है, बस एक पोस्ट और तुम बर्बाद हो जाओगी।'

बकौल श्वेता, इस धमकी के 5-6 दिन बाद ही अभिनव ने उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखना शुरू कर दिया था।

वो आगे कहती हैं, 'उसने मेरी रेपुटेशन खराब करने के लिए पोस्ट करनी शुरू कर दीं। चूंकि कोई इंसान यदि मीडिया में खुलकर बोल रहा है, तो उन्हें लगता है कि वह सच्चा है, लेकिन किसी को यह नहीं लगता कि वह गलत भी तो हो सकता है। वे सिर्फ कयास लगाने वाले हैं। वे यह भी नहीं जानते कि सच्चाई क्या है। और जब दूसरा इंसान अपनी कहानी नहीं सुना रहा है, तो वे इसे एक तरफा स्टोरी मान लेते हैं। लोग यह नहीं समझते कि यह पर्सनल लाइफ है।'

इस इंटरव्यू के दौरान श्वेता ने कहा कि वे इतनी बुरी स्थिति में इसलिए हैं, क्योंकि उन्होंने गलत आदमियों को चुना।

श्वेता कहती हैं, 'पलक ने मुझे पिटते हुए देखा। उसने महिलाओं को घर में आते देखा है। उसने यह सब तब देखा, जब वह 6 साल की थी। फिर मुझे तलाक़ का कदम उठाना पड़ा। पलक ने सारा ट्रॉमा देखा। घर में पुलिस का आना, उसकी मां का पुलिस स्टेशन जाना। मेरा बेटा रेयांश अभी सिर्फ चार साल का है और वह पुलिस, जज के बारे में जानता है और यह सिर्फ मेरी वजह से नहीं है।'

उन्होंने आगे कहा कि मुझे यह समझ नहीं आता कि मैं पलक और रेयांश को इस सिचुएशन से कैसे निकालूं, क्योंकि उनके पास इस गंदगी से निकलने का इकलौता रास्ता बच्चों के साथ रहना और उन्हें पुलिस और कोर्ट तक ले जाना है।

श्वेता कहती हैं कि यदि उनके बच्चे दुखी होते हैं, तो वो इसे उजागर नहीं होने देते। जब बच्चों के इर्द-गिर्द इतना कुछ हो रहा है, इसके बावजूदवो खुद को इतना खुश कैसे रख पाते हैं। यह सब देखकर उन्हें हैरत होती है। उन्हें कई बार लगता है कि बच्चे उनसे अपनी फीलिंग्स छुपाने की कोशिश कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि श्वेता ने महज 19 साल की उम्र में राजा चौधरी से शादी की थी। हालांकि, 2007 में उनका तलाक हो गया। राजा पर श्वेता ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। पलक, राजा और उनकी ही बेटी है। साल 2013 में श्वेता ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की, जिनसे उनका बेटा रेयांश है। हालांकि, श्वेता और अभिनव की शादी भी ज्यादा नहीं चली। दोनों अलग हो चुके हैं। अगस्त 2019 में श्वेता ने अभिनव पर उनकी बेटी पलक के साथ मारपीट का आरोप लगाया था और थाने में केस भी रजिस्टर कराया था। श्वेता ने अपने एक बयान में अभिनव को इन्फेक्शन बताया था और कहा था कि वे उनसे अलग होकर हेल्दी महसूस कर रही हैं।

संबंधित ख़बरें
श्वेता तिवारी की 'कोविड 19' रिपोर्ट आई पॉजिटिव

टिप्पणियाँ