अनुपम खेर ने शेयर किया किरण खेर की हेल्थ अपडेट

अनुपम खेर ने अपनी पत्नी-सांसद किरण खेर की हेल्थ अपडेट साझा किया। अनुपम ने बताया कि किरण की हालत पहले से बेहतर है। वह ठीक हो रही हैं। दवाइयों के कई साइड इफेक्ट्स हैं। वह काफी स्ट्रॉन्ग हैं और उम्मीद है कि जल्दी ही ठीक होकर वापसी करेंगी। आपकी दुआएं उऩके साथ हैं।

anupam-kher-share-health-update-of-kirron-kher-says-medicines-have-side-effects

अनुपम खेर की पत्नी अभिनेत्री और चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर इन दिनों खुद कैंसर से जूझ रही हैं। किरण के कैंसर पीड़ित होने की जानकारी सामने आते ही उनके फैंस उनकी सलामती की दुआएं करने लगे। साथ ही हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर किरण की तबियत कैसी है।

इसी बीच अब किरण खेर के पति अनुपम खेर ने उनकी हेल्थ अपडेट जारी किया है, जिसमें उन्होंने किरण को लेकर कई अहम जानकारियां दीं। अनुपम इंस्टाग्राम लाइव के दौरान किरण की तबियत को लेकर कई बातें बताई।

अनुपम ने कहा, 'किरण की हालत अब पहले से बेहतर है। वह ठीक हो रही हैं, लेकिन जो दवाइयां वह ले रही हैं, उसके कई साइड इफेक्ट्स हैं। वह काफी स्ट्रॉन्ग हैं और उम्मीद है कि जल्द ही ठीक होकर वापस आएंगी। आपकी दुआएं उनके साथ हैं, वह जल्द ठीक होकर आएंगी।'

इससे पहले अनुपम खेर ने लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए एक भावुक वीडियो ट्वीट किया था, जो सोशल मीडिय पर वायरल हुआ। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'क‍िरण खेर के लिए आपके प्यार, चिंता, शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए सभी का धन्यवाद। वह आप सभी का प्रति आभार व्यक्त करती है। आप सभी इन कठिन समय में अद्भुत रहे हैं। हम विनम्र महसूस करते हैं। आप सभी के लिए प्यार और प्रार्थन। #Thanks #Gratitude।'

कैंसर से जूझ रही किरण कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं, उन्होंने कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए वेटिंलेटर खरीदने के लिए एक करोड़ रुपए दिए। किरण ने कोरोना वायरस से जूझ रहे मरीजों के लिए तुरंत वेंटिलेटर खरीदने के लिए चंडीगढ़ को एक करोड़ रुपया का दान दिया है।

किरण ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर जानकारी भी देते हुए लिखा, 'आशा और प्रार्थना के साथ मैं एमपी फंड से कोविड-19 के रोगियों के लिए वेंटिलेटर की तत्काल खरीद के लिए पीजीआई चंडीगढ़ को 1 करोड़ रुपए दे रही हूं। इस समय मैं सभी के साथ मजबूती से खड़ी हूं।'

संबंधित खबरें
'आएगा तो मोदी ही' कहते ही अनुपम खेर हुए ट्रोल

टिप्पणियाँ