'आएगा तो मोदी ही' कहते ही अनुपम खेर हुए ट्रोल

अनुपम खेर ने हाल ही में जर्नलिस्ट शेखर गुप्ता के एक ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'आएगा तो मोदी ही'। अनुपम खेर का यह जवाब कुछ लोगों को रास नहीं आया और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने लगे। बता दें कि अनुपम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना करते हैं। सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी के पक्ष में वो खुल कर बोलते हैं।

anupam-kher-trolled-after-saying-aayega-to-modi-hi-in-amid-corona-time

अभिनेता अनुपम खेर अक्सर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना करते हैं और उनके पक्ष में सोशल मीडिय पर मुखर होकर बोलते हैं। ऐसे में जब चारों तरफ कोरोना का कोहराम मचा है, तो कुछ लोग नरेंद्र मोदी की जमकर आलोचना कर रहे हैं।

वहीं जब ऐसा ही एक ट्वीट अनुपम के सामने आया, तो उन्होंने आलोचना करने वाले को जवाब देते हुए कहा, 'आएगा तो मोदी ही'। अब अनुपम की यह बात एक ख़ास धड़े वालों को पसंद नहीं आई और उन्हें ट्रोल करने लगे।

दरअसल, जाने-माने पत्रकार शेखर गुप्ता ने लिखा, '60 साल का होने के कारण मैंने हर तरह के विकट संकट देखे हैं। इनमें 3 युद्ध, खाने की कमी, प्राकृतिक आपदाएं शामिल हैं। कोरोना महामारी संकट विभाजन के बाद भारत में आया सबसे बड़ा संकट है और देश ने संकट की घड़ी में कभी ऐसी विफल सरकार नहीं देखी। फोन करने के लिए कोई कंट्रोल रूम नहीं है। कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं है। यह सरकार की बुरी हार है।'

इसी ट्वीट का जवाब देते हुए अनुपम खेर ने लिखा, 'आदरणीय शेखर गुप्ता जी, ये कुछ ज्यादा ही हो गया। आपके स्टैंडर्ड से भी। कोरोना एक विपदा है। पूरी दुनिया के लिए। हमने इस महामारी का सामना पहले कभी नहीं किया। सरकार की आलोचना जरूरी है। उन पर तोहमत लगाइए। पर इससे जूझना हम सबकी भी जिम्मेदारी है। वैसे घबराइए मत। आएगा तो मोदी ही!! जय हो!'

अनुपम का ये ट्वीट देखने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'अनुपम खेर को भगवान सद्बुद्धि दे।' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'अनुपम खेर ने अपना सही रंग दिखाया है।'

सोशल मीडिया पर अनुपम को कोई कंगना का मेल वर्जन बता रहे हैं, तो कोई कह रहा कि बालों के साथ वह अपना दिमाग भी खो चुके हैं।

यह पहली बार नहीं बल्कि इससे पहले भी अनुपम खेर कई मौकों पर प्रधानमंत्री के पक्ष में खुलकर बोलते रहे हैं। अनुपम खेर ने लॉकडाउन के दौरान एक किताब लिखी थी। इस किताब का नाम 'योर बेस्ट डे इज़ टूडे' है, उनकी इस किताब पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चिट्ठी लिखकर अनुपम खेर की तारीफ की थी।

संबंधित खबरें 
किरण खेर के लिए अनुपम खेर ने छोड़ा शो 'न्यू एमस्टरडम'

टिप्पणियाँ