कोरोना वायरस की चपेट में आए गोविंदा

अक्षय कुमार के बाद अब गोविंदा भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। फिलहाल उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। गोविंदा के प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल उनकी तबियत ठीक है। कोरोना के हल्के लक्षण हैं। सावधानी बरतने के बावजूद वो इस वायरस की चपेट मे आ गए हैं। वहीं गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक्टर के संपर्क में आए लोगों से टेस्ट करवाने की अपील की है।

govinda-tests-positive-for-covid-19

कोरोना के दूसरे लहर में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बनता जा रहा है। वहीं एक के बाद एक सेलेब्स की इस वायरस से संक्रमित होने की ख़बरें आ रही हैं। रविवार की सुबह अक्षय कुमार के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की ख़बर आई, तो दोपहर तक गोविंदा के भी इस वायरस से संक्रमित होने की ख़बर आ गई।

हालिया दिनों में रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी, आर. माधवन, परेश रावल, आमिर खान, आलिया भट्ट के कोरोना ग्रस्त होने की ख़बरें आई और अब अक्षय कुमार के बाद गोविंदा की कोरोना वायरस की टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव पाई गई है।

कोरोना की जद में आने के बाद गोविंदा ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। वहीं उनके प्रवक्ता ने एक्टर की तबियत की जानकारी दी है।

प्रवक्ता ने कहा, 'गोविंदा को पिछले कुछ दिनों से कमजोरी और स्वाद के चले जाने का अहसास हो रहा था। ऐसे में शनिवार के दिन जब गोविंदा का कोरोना टेस्ट हुआ, तो आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।'

वहीं हाल ही में खुद कोरोना संक्रमण से उबरी सुनीता ने कहा, 'हमें आज ही अपनी निगेटिव रिपोर्ट मिली और चिची (गोविंदा) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गोविंद को बहुत हल्के लक्षण हैं और वे घर पर ही क्वारंटाइन हैं। हम लगातार उस डॉक्टर के संपर्क में हैं, जो हमें गाइड कर रहे हैं और उनके लक्षणों पर नजर रख रहे हैं।'

सुनीता ने आगे कहा, 'गोविंदा कोरोना वायरस टेस्ट में पॉज़िटिव पाए गए, जिसके बाद हम सभी ने टेस्ट करवाया, जिसमें सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।'

इसके साथ सुनीता ने यह भी कहा कि जो लोग भी गोविंदा के में आए हैं, वो कृपया अपना टेस्ट करवा लें।

संबंधित ख़बरें
गोविंदा ने बॉलीवुड में गुटबाजी पर कहा, 'अब 4-5 लोग मिल कर चलाते हैं इंडस्ट्री'

टिप्पणियाँ