एक्टर मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना से निधन

एक्टर मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन हो गया है। आर्मी ऑफिसर से एक्टर बने बिक्रमजीत कोरोना संक्रमण के चलते बीते कई दिनों से मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती थे। शनिवार की सुबह 52 वर्षीय बिक्रमजीत ने अपनी अंतिम सांस ली। फिल्ममेकर अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की जानकारी दी।

Actor-major-Bikramjeet-kanwarpal-dies-of-covid-19-complications

बॉलीवुड एक्टर मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है। 52 वर्षीय बिक्रमजीत ने शनिवार की सुबह अपनी अंतिम सांस ली।

मेजर बिक्रमजीत रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर थे। साल 2003 में एक्टर बनने का सपना पूरा करने के लिए वे बॉलीवुड में आए। उन्होंने 'पेज 3', 'कॉर्पोरेट', 'रॉकेट सिंह : सेल्समैन ऑफ द ईयर', 'आराक्षण', 'जब तक है जान', 'क्या सुपर कूल हैं हम', 'हे बेबी', 'हेट स्टोरी 2', '2 स्टेट्स', 'प्रेम रतन धन पायो' और 'द गाजी अटैक' सरीखी फिल्मों में अपने अभिनय का जादू दिखाया। अधिकतर फिल्मों में उन्हें आर्मी ऑफिसर या पुलिस अधिकारी के किरदार में ही देखा गया।

वहीं फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल्स में भी बिक्रमजीत ने काम किया, जिनमें '24', 'अदालत', 'दिया और बाती हम', 'सियासत', 'कसम तेरे प्यार की' और 'ये हैं चाहतें' सरीखे धारावाहिक शामिल हैं। वहीं नीरज पांडेय की वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' में भी अहम किरदार निभाते दिखे।

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर उनके निधन पर शोक जताते हुए लिखा, 'सुबह-सुबह कोविड-19 से एक्टर मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर कंवरपाल ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में सपोर्टिंग रोल किए थे। उनके परिवार और करीबियों के प्रति दिली संवेदना।'

कोरोना से अब तक मनोरंजन जगत की कई दिग्गज हस्तियों को छीन लिया है। इनमें नदीम-श्रवण जोड़ी फेम म्यूजिशियन श्रवण राठौड़, 'जिस देश में गंगा रहना है' जैसी फिल्मों के एक्टर किशोर नंदलास्कर, सिनेमैटोग्राफर केवी आनंद, एडिटर वामन भोंसले और सीरियल 'महाभारत' में इंद्र का किरदार निभाने वाले सतीश कौल जैसे कई दिग्गज नाम शामिल हैं।

संबंधित खबरें
कुमुद मिश्रा कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

टिप्पणियाँ