श्रेयस तलपड़े ने कहा, 'दोस्तों ने मेरी पीठ में छुरा घोंपा....'

श्रेयस तलपड़े ने अपने हालिया इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई खुलासा किए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने दोस्तों के हितों को ध्यान में रखते हुए कुछ फिल्में की हैं, लेकिन फिर उन्हीं दोस्तों ने मेरी पीठ में छुरा घोंपा। उन्हें मेरे साथ काम करने में असुरक्षित महसूस होता है।

Shreyas-talpade-says-back-stabbed-by-bollywood-friends

साल 2005 में आई फिल्म 'इकबाल' से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले श्रेयस तलपड़े 'ओम शांति ओम', 'हाउसफुल 2', 'गोलमाल' सरीखी फिल्मों में भी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवाई है। बीते दो सालों से श्रेयस फिल्मों से दूर है। वहीं हालिया इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर के बुरे अनुभवों को साझा किया है।

अपने इंटरव्यू में श्रेयस ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं। फिल्म 'इकबाल' को छोड़ कर उनके खाते में एक भी सोलो फिल्म नहीं है। इस पर उन्होंने कहा कि उनके भीतर खुद की मार्केटिंग करने की क्षमता की कमी रही है।

वह कहते हैं, 'मुझे लगता है आपको हमेशा आपके काम से आपको और काम मिलना चाहिए, लेकिन ऐसा होता नहीं हैं। कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्हें मेरे साथ काम करने में इन्सिक्योरिटी फील होती है और वो मुझे फिल्मों में नहीं लेते हैं। हालांकि, मैंने दोस्तों के हितों को ध्यान में रखकर कई फिल्में की है। उन्हीं दोस्तों ने मेरी पीछ में छुरा घोंपा। कुछ ऐसे दोस्त हैं, जो आगे बढ़ गए हैं और फिल्में बनाते हैं। इस इंडस्ट्री में काफी इगो है।'

श्रेयस तलपड़े ने कहा था कि फिल्म 'जॉली एलएलबी' देखने के बाद मैंने सुभाष कपूर कपूर को फोन किया था। मैंने उनसे कहा कि ये बेहतरीन फिल्म है। तब उन्होंने बताया कि ये वही स्क्रिप्ट है, जो उन्होंने मुझे सुनाई थी।'

श्रेयस आग कहते हैं, 'मुझे इस बारे में कुछ भी याद नहीं है। मुझे नहीं पता कि मैं ऐसी फिल्म को मना कैसे कर सकता हूं। इसके अलावा कपिल शर्मा की फिल्म 'किस-किस को प्यार करुं' पहले मेरे पास आई थी।'

श्रेयस ने कहा कि एक वक्त पर तो अमिताभ बच्चन तक को परेशानियों का सामना करना पड़ा था, तो हम चीज ही क्या हैं। वह नीचे जरूर गिरे, लेकिन उन्होंने फिर से ऊचाइंयों को छुईं। मैं आज जहां हूं उससे खुश हूं, लेकिन मेरा काम नहीं हुआ है। मुझे अभी अच्छे रोल्स की तलाश है। एक्टर एक बुरे वक्त से गुजरता है, लेकिन यह आपको समय के साथ मजबूत होने और चीजों को अधिक महत्व देने में मदद करता है। मैं अभिनय करते हुए मरना चाहता हूं…सेट पर, या मंच पर प्रदर्शन करते हुए।

उल्लेखनीय है कि श्रेयस तलपड़े ने अपने करियर की शुरुआत मराठी फिल्मों और टेलीविजन शो से की थी।

संबंधित ख़बरें
इस तारीख को रिलीज़ होगी सनी देओल की ‘भैयाजी सुपरहिट’

टिप्पणियाँ