कंगना रनौत अब Koo करेंगी, कहा- 'मिला घर जैसा प्लेटफॉर्म'

कंगना रनौत का ट्विटर मंगलवार को अकाउंट सस्पेंड हो गया है, जिसके बाद उन्होंने ट्वविटर की तरह 'मेड इन इंडिया' माइक्रो ब्लॉगिंग साइट 'कू' पर अपना अकाउंट ओपन किया है। वहीं कू के को-फाउंडर ने इस प्लेटफॉर्म पर उनका स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि कंगना यहां अपने विचारों को गर्व के साथ रख सकती हैं।

kangana-ranaut-says-koo-is-like-a-home-co-founder-welcomed-kangana

मंगलवार को कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड हो गया, जिसके बाद उन्होंने ट्विटर की ही तरह 'मेड इन इंडिया' माइक्रो ब्लॉगिंग साइट 'कू' जॉइन कर लिया। इस प्लेटफॉर्म पर उन्होंने अपना अकाउंट ओपन कर लिया।

इसके बाद कू के को-फाउंडर्स अप्रमेय राधाकृष्णन ने उनका अपने प्लेटफॉर्म पर स्वागत किया कहा कि उनका मानना सही था कि 'मेड इन इंडिया' प्लेटफॉर्म 'घर' की तरह है और बाकी सब तो किराये पर हैं।

'कू' के को-फाउंडर अप्रमेय राधाकृष्ण ने कंगना रनौत का 16 फरवरी 2021 का मैसेज शेयर करते हुए लिखा,'यह कंगना का पहला कू था, उन्होंने सही कहा था कि कू उनके घर की तरह है, जबकि बाकी रेंटेड है।'

कंगना ने फरवरी में कू पर पहली पोस्ट करते हुए लिखा था, 'हेलो एवरीवन... रात भर काम कर रहे #Dhaakad क्रू के लिए ये लांच ब्रेक है। क्यों न इस समय कू किया जाए। ये एक नई जगह है, तो इसे समझने में थोड़ा समय लगेगा, मगर भाड़े का घर भाड़े का होता है, अपना घर कैसा भी हो अपना होता है।'

कंगना रनौत ने अपने पहले कू में लिखा था कि यह नई जगह है और इसके साथ परिचय करने में वक्त लगेगा।

कंगना रनौत ने कहा था,' लेकिन भाड़े का घर भाड़े का होता है। अपना घर कैसा भी हो अपना होता है।'

उल्लेखनीय है कि कू पर 4.48 लाख फॉलोवर्स हैं। 'कू' के को-फाउंडर मयंक बिदावात्क ने भी कंगना रनौत का स्वागत किया और कहा कि वह अपने विचारों को इस प्लेटफॉर्म पर गर्व के साथ रख सकती हैं।

कंगना रनौत का अकाउंट सस्पेंड करने को लेकर ट्विटर ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा, 'हम साफ कर रहे हैं कि हम उस व्यवहार पर कड़ी प्रवर्तन कार्रवाई करेंगे, जिनसे ऑफलाइन नुकसान पहुंचने की आशंका है।'

प्रवक्ता ने कहा, 'संदर्भित अकाउंट को ट्विटर के नियमों, खासकर, हमारे नफरती आचरण नीति और अपमानजनक नीति का बार-बार उल्लंघन करने के लिए स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। हम सब पर विवेकपूर्ण तरीके से और निष्पक्ष रूप से ट्विटर नियमों को लागू करते हैं।'

संबंधित ख़बरें

टिप्पणियाँ