कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए होने जा रहा है वर्चुअल म्यूजिक कंसर्ट

कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए बॉलीवुड संगीत से जुड़ी 35 हस्तियां वर्चुअल म्यूजिक कंसर्ट करने जा रही हैं। इस वर्चुअल कंसर्ट से जमा होने वाली राशि से कोरोना प्रभावित अनाथों, विधवाओं, दिव्यांगों, प्रवासियों और शरणार्थियों, अल्पसंख्यकों और कलाकारों की मदद की जाएगी। 'एक साथ : इंडिया विल राइज अगेन' नाम के इस वर्चुअल कंसर्ट का आयोजन 5 जून को होगा।

bollywood-music-concert-to-help-corona-virus-victims

बॉलीवुड के कई बड़े सितारे कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं। इस बीच अब बॉलीवुड संगीत के क्षेत्र से जुड़ी हुई कई हस्तियों ने साथ आकर कोरोना से पीड़ित लोगों की मदद करने का फैसला किया है।

'एक साथ : इंडिया विल राइज अगेन' नाम के इस वर्चुअल कंसर्ट का आयोजन 5 जून को किया जा रहा है। इस वर्चुअल कंसर्ट से जमा होनेवाली राशि से कोरोना प्रभावित अनाथों, विधवाओं, दिव्यांगों, प्रवासियों और शरणार्थियों, अल्पसंख्यकों और कलाकारों की मदद की जाएगी।

बता दें कि इस कंसर्ट में सोनू निगम, अलका याज्ञनिक, शिल्पा राव, कैलाश खेर, शान, हरिहरण, दलेर मेहंदी, अनूप जलोटा, पापोन, पंकज उधास, प्रसून जोशी, पद्मश्री सुरेश वाडकर, साधना सरगम, पद्मश्री मालिनी अवस्थी, जतिन जैसे गायक, संगीतकार और गीतकार शिरकत करेंगे।

इनके अलावा राहुल पंडित, स्वप्निल बंदोदकर, सुगंधा दाते, अनुराधा पालकुर्थी, सुनयना काचरू भिड़े, श्रेया कौल, आनंद शर्मा, तलत अजीज, अन्नू मलिक, मनोज मुंतशिर और नीरजा पंडित भी भाग लेंगे।

ग़ौरतलब है कि इस कंसर्ट का आयोजन अभिनेता अनुपम खेर के 'अनुपम खेर फाउंडेशन', निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और अभिनेत्री पल्लवी जोशी के 'आई एम बुद्धा फाउंडेशन' और ग्लोबल कश्मीरी पंडित डायस्पोरा (जीकेपीडी) की ओर से साझा तौर पर किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में संगीत जगत की 35 हस्तियां शामिल होंगी और कोरोना पीड़ितों के लिए फंड इकट्ठा करने में अपना योगदान देंगी। इस वर्चुअल कंसर्ट को होस्ट करेंगी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री पल्लवी जोशी।

इस कंसर्ट का ऐलान करते हुए पल्लवी जोशी ने कहा, 'मुश्किल समय में फिल्म उद्योग ने हमेशा से मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। फिल्म उद्योग संकट के दौरान अपने देश के लोगों के लिए खड़े होने से कभी भी नहीं चूका है। यह कंसर्ट भी ऐसा ही एक प्रयास है।'

म्यूजिक कंसर्ट के बारे में बात करते हुए गायक शान ने कहा, 'मुझे संगीत के क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों के साथ आने और इस कंसर्ट का हिस्सा बनकर बेहद खुशी हो रही है। मैं आप सभी से भी कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए योगदान का आग्रह करता हूं। देश को हमारी जरूरत है।'

सदाबहार गायिका साधना सरगम ने कहा, 'साल 2020 से अब तक, कोविड 19 के कारण, हम सभी पूरी दुनिया और अपने देश की स्थिति से अवगत हैं। ग्लोबल कश्मीरी पंडित डायस्पोरा (जीकेपीडी), आई एम बुद्धा फाउंडेशन और अनुपम खेर फाउंडेशन 'एक साथ: इंडिया विल राइज अगेन कॉन्सर्ट फॉर कोविड रिलीफका आयोजन कर रहे हैं। मैं पल्लवी जोशी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया और मेरी तरफ से एक छोटा सा योगदान हैं।'

पदम श्री मालिनी अवस्थी ने कहा, 'मुझे बहुत खुशी है कि हम सब 'एक साथ: इंडिया विल राइज अगेन' कॉन्सर्ट में एक साथ आ रहे हैं। जो नाम इसका हैं, वे अपने आप में सब कुछ कह देता हैं। हम सभी का कर्तव्य है कि इस संकट की घड़ी को पूरा सहयोग करें, हम एक साथ आगे बढ़ें और कोविड के कारण कठिन परिस्थिति का सामना कर रहे निराशाजनक लोगों को मदद करें। मेरा यह सौभाग्य है की मैं इस कॉन्सर्ट का हिस्सा हूं। हम कलाकार हैं और मुझे भी लगता है कि एक कलाकार का पहला कर्तव्य मानवता होना चाहिए।'

राज पंडित ने कहा, 'अनुपम खेर जी इस कठिन समय में लोगों की हर तरह की मदद करने में सबसे आगे रहे हैं। इसलिए जब उन्होंने मुझे इस अविश्वसनीय अनुदान संचय का हिस्सा बनने और सलीम-सुलेमान के साथ परफॉर्म करने के लिए बुलाया, तो मैं बहुत उत्साहित था। संगीतकारों के रूप में, यह कम से कम हम कर सकते हैं और मुझे उम्मीद है कि लोग बड़ी संख्या में इस नेक काम में योगदान देंगे।'

संबंधित खबरें
लॉकडाउन में पॉज़िटिव और मोटिवेटेड रहने का हुनर बखूबी जानती हैं चित्रांगदा सिंह

टिप्पणियाँ