The Family Man: आखिर क्यों ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ShameonYouSamantha

वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' के रिलीज होने से पहले ट्विटर पर एक बार फिर #ShameonYouSamantha ट्रेंड करना शुरू हो गया है। तमिल दर्शक सीरीज के मेकर्स पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया यूजर का आरोप है कि वेब सीरीज के मेकर्स ने सीरीज के दूसरे सीजन में तमिलों को अत्यधिक आपत्तिजनक तरीके से दर्शाया जा रहा है।

why-The-family-man-2-actress-samantha-akkineni-trended-on-twitter-before-the-release-know-reason

इस साल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' चार जून को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। इस सीरीज में मनोज बाजपेयी के अलावा साउथ की मशहूर अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी मुख्य भूमिका में हैं।/p>

वहीं सीरीज के रिलीज होने से पहले ही यह लगातार विवादों में घिरा हुआ है। तमिल दर्शक इस सीरीज को रिलीज नहीं होने देना चाहते हैं और इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग लगातार कर रहे हैं।/p>

इसी कड़ी में रिलीज होने के एक दिन पहले ही ट्विटर पर यह एक बार फिर ट्रेंड करने लगा। ट्विटर पर एक बार फिर #ShameonYouSamantha ट्रेंड करना शुरू हो गया है। तमिल दर्शक सीरीज के मेकर्स पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।/p>

दर्शकों का आरोप है कि सीरीज के दूसरे सीजन में तमिलों को अत्यधिक आपत्तिजनक तरीके से दर्शाया जा रहा है। उनका मानना है कि इस सीरीज पर जल्द से जल्द प्रतिबंध लगाया जाए।/p>

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखे एक पत्र में तमिलनाडु के आईटी मंत्री टी मनो थंगराज ने कहा कि ट्रेलर में तमिलों को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है।/p>

एक अंग्रेजी अखबार में 'द फैमिली मैन 2' के निर्देशक राज और डीके द्वारा दिये इंटरव्यू में अपने शो को बेहद संतुलित बताया है और इसमें सभी पक्षों को को बराबर तवज्जो दिये जाने की बात कही है।/p>

राज और डीके ने सामंथा के किरदार के जरिये तमिल लोगों की भावनाओं के आहत होने से जुड़े सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'ट्रेलर में दिखाए गये चंद शॉट्स के आधार पर लोग अपनी राय बना रहे हैं। हमारे शो के कई प्रमुख कलाकार के साथ ही शो के क्रिएटिव और लेखन टीम के कई लोग भी तमिल हैं। हम तमिल लोगों की भावनाओं और तमिल संस्कृति से इत्तेफाक रखते हैं।'

संबंधित ख़बरें
आखिर ग्रामीणों ने क्यों रुकवाई मनोज बाजपेयी की फिल्म की शूटिंग?

टिप्पणियाँ