'आल्मा' से प्रेरित 'अहल्या'

सुजॉय घोष की हाल ही में रिलीज़ आनलाइन शॉर्ट फ़िल्म 'अहल्या' को लेकर एक नया बवाल खड़ा गया है हो। इस 14 मिनट की फ़िल्म के बारे में कहा जा रहा है कि यह सुजॉय की मूल कृति न हो कर, स्पेनिश फ़िल्म से प्रेरित कृति है। दरअसल, रॉड्रिगो ब्लास ने वर्ष 2009 में 5 मिनट 29 सेकेंड की एक एनीमेटेड फ़िल्म 'आल्मा' बनाई थी।

Radhika Apte in a scene of Ahalya
'आल्मा' भी एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो एक दिन बाहर घूम रही होती है। तभी उसकी नज़र एक खिलौने के दुकान पर जाती है और वहां रखी अपनी शक़्ल की गुड़िया पर जाती है।

उस गुड़िया को देखने के लिए वह उस दुकान के भीतर जाती है और फिर क्या होता? .... इस बेहद दिलचस्प कहानी को देखते हुए आप एक अलग ही दुनिया में पहुंच जाते हैं।

कुछ लोगों का मानना ​​है कि सुजॉय की फ़िल्म में भी इंस्पेक्टर के साथ भी कुछ इस तरह का ही वाकया होता है।
'अहल्या में अभिनेत्री राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में हैं।

कोलकाता के बैकग्राउंड पर बनी 14 मिनट की इस शॉर्ट फ़िल्म की कहानी वर्तमान की पृष्ठभूमि पर रची गई है, लेकिन यह एक पौराणिक कथा की याद दिलाती है। ऑनलाइन रिलीज़ हुई इस फ़िल्म को महज आठ दिनों में 35 लाख से भी ज़्यादा हिट्स मिल चुके हैं।

संबंधित खबरें।
यूट्यूब पर हिट हुई सुजॉय की 'अहल्या''
‘पैडमैन’ में अक्षय-राधिका का लुक हुआ आउट'
अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ की आ गई रिलीज़ डेट