अभिषेक का "बी पॉज़िटिव" हैश टैग

एबी बेबी का 'बी पॉज़िटिव' ज्ञान हुआ शुरू। जूनियर बी यानी अभिषेक बच्चन को हमेशा अपनी कमज़ोर अदाकारी के लिए लोगों की आलोचनाओं की सामना करना पड़ता है। आलोचनाओं की वजह से नकारात्मकता के शिकार न हो जाएं। इसलिए सोशल मीडिया पर 'बी पॉज़िटिव' का हैश टैग शुरू कर दिया है। वे इसे ऑनलाइन प्यार और सकारात्मकता का प्रसार करने का तरीक़ा बता रहे हैं।

अभिषेक का बी पॉज़िटिव हैश टैग
मुंबई। अभिषेक ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, 'दोस्तो, प्यार और सकारात्मकता का प्रसार करने के लिए बी पॉजिटिव हैश टैग शुरू कर रहा हूं.आइए, आज से बस सकारात्मक चीजें ही पोस्ट करें। चलिए देखते हैं, क्या होता है।

अभिषेक ख़ुद पर बनाए जाने वाले मज़ाक का भी उतनी ही सकारात्मकता के साथ मज़ा लेते हैं। उनका मानना है कि ट्विटर पर बहुत ज्यादा नकारात्मकता है।

तुरंत भिडंत

अभिषेक का ट्वीट पढ़ने के बाद शकीर पटेल नाम के एक फॉलोवर ने जूनियर बी के इस इनीशिएटिव पर तुरंत ही चुटकी ले ली।

उसने मज़ाकिया अंदाज़ में ट्वीट किया, 'अब तक तो आपको समझ जाना चाहिए कि फ़िल्म आपकी' कप ऑफ टी '(वश की बात) नहीं है और उसके बाद देखिए कि आपके ईद-गिर्द हमेशा सकारात्मक चीजें रहेंगी।

अभिषेक भी कहां चुप बैठने वाले थे। उन्होंने भी तपाक से इसका जवाब दिया, 'मैं कॉफी ड्रिंकर (कॉफी पीने वाला) हूं। बी पॉज़िटिव '।

संबंधित खबरें।