पूरब कोहली ने परिवार संग जीत ली 'कोरोना वायरस' से जंग, खुद सुनाई रिकवरी स्टोरी

पूरब कोहली अपने पूरे परिवार के साथ #COVID19 पॉज़िटीव हो गए थे, लेकिन उन्होंने कुछ घरेलु उपचारों के जरिये इस महामारी से निजाद पा ली है। कोरोना वायरस से रिकवर होने की पूरी कहानी उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की। 
Purab Koahli with family Recover after testign COVID 19
'रॉक ऑन', 'मिशन मंगल' और 'एयरलिफ्ट' सरीखी फिल्मों में नज़र आये पूरब कोहली सपरिवार #COVID19 से संक्रमित हो गए थे, लेकिन अब वो इससे उबर चुके हैं। कोरोना वायरस से उबरने के बाद पूरब ने रिकवरी स्टोरी इंस्टाग्राम पर शेयर की। साथ ही इस बीमारी पर जीत पाने के कुछ उपाय भी उन्होंने बताये। 

पूरब ने अपनी पोस्ट में लोगों से अपील की है कि वो पैनिक न करें, बल्कि अपनी इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग बनाये, ताकि इस बीमारी से लड़ा जा सके। उन्होंने आगे बताया कि शुरू में उन्हें लगा था कि यह कोई कॉमन फ्लू है, लेकिन यह COVID-19 निकला। 

पूरब ने बताया कि दरअसल, हमें ज़ुकाम हुआ था और फिर जब हमने लक्षण के बारे में फिजिशन को बताया, तो उन्होंने कहा कि COVID-19 है। 

लक्षण के बारे में उन्होंने लिखा है, 'यह बिलकुल सामान्य जुकाम की तरह ही होता है, जिसमें ज्यादा कफ और सांस लेने में दिक्कत होती है।' 

इन दिनों पत्नी लूसी और बच्चों इनाया और ओसियन के साथ पूरब लंदन में हैं। बकौल पूरब, हम तीनों में अलग-अलग तरह से लक्षण दिखे। सबसे पहले इनाया को हुआ और बहुत हल्का था। 2 दिन तक कफ और कोल्ड रहा। इसके बाद लूसी को सीने में ज्यादा हुआ, बिल्कुल कफ जैसे ही लक्षण हैं, जैसा कि सब लोग बता रहे हैं। इसके बाद मुझे हुआ। मुझे एक दिन के लिए भयंकर जुकाम हुआ और इसके बाद गायब हो गया। फिर इसके बाद 3 दिन से कफ है। हम तीनों को 100-101 बुखार था और थकान भी। ओसियन को सबसे आखिर में हुआ और उसका बुखार 104 डिग्री रहा, 3 रातों तक। साथ में नाक बह रही थी और हल्का कफ भी था। उसका बुखार 5वें दिन ठीक हो गया।

पूरब ने आगे लिखा, 'हम लगातार फोन से अपने फिजिशन के संपर्क में थे। लंदन में यह सबको हो रहा है और इसे रोकना मुश्किल है। हमारे जानने वाले कुछ लोगों को भी हुआ है। आपसे बस इसलिए शेयर करना चाहता था, ताकि यह जानकर डर कम हो कि किसी को यह हुआ था और वह अब ठीक है। बुधवार को हम सब सेल्फ क्वॉरंटीन से बाहर आ चुके हैं और अब संक्रमण फैलाने वाले नहीं रहे।'

पूरब कोहली के नुस्खे 

इस पोस्ट में पूरब ने कुछ नुस्खे भी बताये हैं, जो उन्होंने अपने परिवार और खुद पर कोरोना वायरस से निजाद पाने के लिए अपनाये थे। उन्होंने लिखा, 'हम 4 से 5 बार भाप ले रहे थे और पानी में मिलाकर गरारा कर रहे थे, अदरक- शहद को मिलाकर ले रहे थे, ताकि गले को आराम मिले और इससे वाकई मदद मिली। साथ ही गरम पानी की बोतल से सीने की सिकाई की और गरम पानी से नहाया। इसके अलावा काफी आराम किया। दो हफ्ते के बाद भी लग रहा है कि हमारा शरीर रिकवर हो रहा है।'

आखिर में पूरब ने लिखा है, 'कृपया सुरक्षित रहें। उम्मीद करता हूं कि आप में से किसी को यह न हो, लेकिन यदि होता है, तो ध्यान रखें कि आपका शरीर इससे लड़ने के लिए मजबूत हो। डॉक्टर से सलाह जरूर लें, क्योंकि हर केस की इंटेंसिटी अलग होती है, जैसे कि मेरे ही घर में था। कृपया घर पर रहें और शरीर को जितना हो सके आराम दें।'

संबंधित ख़बरें