कंगना रनौत ने रॉनी स्क्रूवाला की ऑनलाइन क्लास में लिया एडमिशन, विद्या बालन ने किया सपोर्ट

फिल्ममेकर रॉनी स्क्रूवाला की ऑनलाइन क्लास में कंगना रनौत ने एडमिशन लिया, ताकि वो डिजिटल मार्केटिंग के हुनर को सीख सकें। वहीं निर्माता-निर्देशक करण जौहर और विद्या बालन ने भी रॉनी के इस पहल को सपोर्ट किया। 

kangana ranaut supporting ronnie screwvala's online classes
लॉकडाउन में बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियां कुछ न कुछ कर खुद को व्यस्त रखने की कोशिश में जुटे हैं। इस समय को वो प्रोडक्टिव बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। 

इस दौरान कोई किताबें पढ़ रहा है, तो कुछ वक्त न मिल पाने से जो ख्वाहिशें अधूरी छूट गई थीं, उन्हें पूरा करने में जुट गया है। वहीं फिल्ममेकर रॉनी स्क्रूवाला ने एक नई पहल शुरू की है। 

दरअसल, रॉनी एक ऑनलाइन कोर्सेस कराने वाली कंपनी से जुड़ने की अपील कर रहे हैं, ताकि आप घर बैठे-बैठे कुछ नए कौशल सीख सकें। 

रॉनी की इस पहल को विद्या बालन और करण जौहर खूब सपोर्ट कर रहे हैं। दोनों ने इसके लिए एक वीडियो मैसेज भी जारी किया। 

रॉनी के इस पहल को प्रमोट करने के लिए करण जौहर ने जारी वीडियो मैसेज में कहा, 'मेरा विश्वास है कि सीखने की उम्र कभी खत्म नहीं होती है। मैं हमेशा यह सोचता हूं कि मैंने फिल्ममेकिंग से लेकर व्यापार के क्षेत्र से जुड़े विभिन्न कौशल को सीखा होता। मुझे इसका मौका कभी नहीं मिला, क्योंकि मैंने काम करना बहुत जल्दी शुरू कर दिया था, लेकिन आज जब हम इस तरह की परिस्थिति में हैं, जिसके बारे में हमने कभी नहीं सोचा था। इस दौरान काफी ऐसे लोग हैं जो अपने कौशल को बढ़ाना चाहते हैं। वहीं काफी लोग ऐसे भी हैं, जो अपनी नौकरी खो रहे हैं या फिर जिन्हें खोने का डर भी है। इस समय यह कंपनी सभी को काफी कुछ सीखने का मौका दे रही है।'


विद्या बालन ने भी देश की महिलाओं से गुजारिश करते हुए कहा, 'देश भर की महिलाओं से मैं यह कहना चाहती हूं कि यदि आपके पास लैपटॉप नहीं भी है फिर भी आप इस समय नई चीज सीख सकती हैं। लॉकडाउन और मौजूदा परिस्थिति से हम बहुत जल्दी पार पा लेंगे, लेकिन इस समय यह जरूर है कि आप खुद को अपग्रेड करें। मैं रॉनी को बहुत लंबे समय से जानती हूं। मुझे पता है कि जब वह किसी चीज को शुरू करते हैं, तो वह उसके नींव से जुड़कर उसे सफल करने में जी जान लगा देते हैं।'


करण और विद्या ने तो सिर्फ इस पहल से जुड़ने की अपील की, लेकिन कंगना रनौत ने उदाहरण पेश करते हुए इस ऑनलाइन क्लास में दाखिला भी ले लिया। इस ऑनलाइन क्लास में वो डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करने वाली हैं। 

इस बारे में कंगना ने कहा, 'मैंने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से स्क्रीन राइटिंग का कोर्स किया है। मैं अधिक समय तक न्यूयॉर्क में नहीं ठहर पाई थी। इसलिए मैंने वह कोर्स भारत से ऑनलाइन पूरा किया। उस अनुभव ने मुझे काफी कुछ सीखने में मदद की। मेरे अच्छे दोस्त रॉनी ने मुझे अपनी ऑनलाइन कंपनी के बारे में बताया। मैंने तुरंत ही डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में एडमीशन ले लिया। यह कोर्स मैं लंबे समय से करना चाहती थी।'


बता दें कि रॉनी स्क्रूवाला की फिल्म 'तेजस' में कंगना रनौत एयरफोर्स पायलट की भूमिका निभाने जा रही हैं। 

संबंधित ख़बरें

टिप्पणियाँ