परेश रावल स्क्रिप्टिंग की पढ़ाई करने वाले बेटे आदित्य के एक्टर बनने पर हैं हैरान!

परेश रावल अपने बेटे आदित्य के एक्टर बनने के फैसले से हैरान रह गए, क्योंकि आदित्य ने विदेश से स्क्रिप्टिंग की पढ़ाई की थी और वह डालॉग राइटिंग के साथ कविताएं लिखने में माहिर हैं। आदित्य की डेब्यू फिल्म 'बमफाड़' ज़ी-5 पर रिलीज़ हो रही है।

aditya rawal debut with 'bamfaad'
परेश रावल और स्वरूप संपत के बेटे आदित्य रावल की डेब्यू फिल्म इस शुक्रवार को ज़ी-5 पर रिलीज़ हो रही है। अपने बेटे के एक्टिंग करियर को लेकर परेश रावल ने अपने विचार रखे। 

परेश का कहना है कि आदित्य के फिल्म साइन करने की ख़बर से वो हैरान रह गए थे। इसके पीछे की वजह आदित्य का स्टडी बैकग्राउंड है। 

दरअसल, आदित्य ने अमेरिका से स्क्रिप्टिंग की पढ़ाई की है और वो डायलॉग राइटिंग के साथ कविताएं लिखने में माहिर हैं। ऐसे में बेटे के एक्टर बनने की जानकारी से परेश रावल के लिए अचरज से भरपूर तो होगी ही। 

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता परेश रावल का कहना है, 'पिता होने के नाते अपने बेटे को स्क्रीन पर देखकर भावुक और अभिभूत हो गया हूं।'

परेश कहते हैं, 'यह सच है कि उसने एक अभिनेता के रूप में एक फिल्म साइन की है और यह जानकर मैं काफी हैरान हुआ था। आदित्य को लेखन में रुचि थी। वह बहुत अच्छा स्क्रिप्ट राइटर है। वह डायलॉग और कविता लिखता है और मैंने देखा है कि एक लेखक के रूप में वह कितने अच्छा है। उसने अमेरिका से स्क्रिप्टिंग की पढ़ाई की है। इसलिए स्वाभाविक रूप से मुझे लगा कि वह फिल्में लिखेंगे। मुझे नहीं पता था कि पिछले एक महीने से वह और उनकी फिल्म की टीम जिस स्क्रिप्ट पर काम कर रही थी, वह वास्तव में उनके अभिनय का काम था। वे वर्कशॉप कर रहे थे, लेकिन जब मुझे पता चला कि वह अभिनय में डेब्यू कर रहे हैं, तो मुझे सुखद आश्चर्य हुआ।'

वहीं फिल्म 'बमफाड़' के कलाकारों और क्रू मेम्बर्स के बारे में कहा, 'मैं इन सभी युवाओं को जानता हूं, और वे सभी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मेरी शुभकामनाएं सिर्फ आदित्य तक नहीं बल्कि पूरी टीम के लिए है।'

ट्रेलर को देखने के बाद परेश ने कहा, 'एक पिता के रूप में, जब मैंने अपने बेटे को स्क्रीन पर देखा, तो यह एक भावनात्मक और अभिभूत करने वाला क्षण था. मुझे लगता है कि वह एक नवोदित कलाकार की तरह नहीं दिखा। उसकी बॉडी लैंग्वेज, हावभाव, डायलॉग सभी नियंत्रित थे। उसने खुद को फिल्म में एक किरदार के रूप में अच्छी तरह पेश किया है। मैं इसकी सराहना करता हूं।' 

बेटे की तारीफ करते हुए कहते हैं, 'आमतौर पर पहली फिल्म में हम एक अभिनेता में क्षमता की तलाश करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि आदित्य में वह है। एक अभिनेता के रूप में उसकी बेसिक्स सही है।'

बता दें फिल्म 'बमफाड़' इस शुक्रवार ज़ी-5 पर रिलीज़ हो रही है।

संबंधित ख़बरें