अभिनेता आमिर खान अपनी आगामी फिल्म ‘दंगल’ के प्रमोशन के लिए सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 10’ में नहीं जाएंगे। इनदिनों प्रमोशन में जुटे आमिर ने दलील दी है कि छोटे परदे पर तो यूं ही उनकी फिल्म का ट्रेलर और गाना चल रहा है। साथ ही में उन्होंने यह भी यकीन जताया कि सलमान उनकी फिल्म का बिना कहे ही प्रमोशन कर देते हैं।