इन दिनों बॉलीवुड सुंदरियां हॉलीवुड में जाने को बेक़रार दिख रही हैं। हॉलीवुड में अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराने के लिए पांच सेकेंड की भूमिका करने से भी गुरज़ नहीं कर रही हैं। इसका ताज़ा उदाहरण हैं सोनम कपूर। सोनम कपूर रॉकबैंड 'कोल्डप्ले' के वीडियो सॉन्ग 'हिम फॉर द वीकेंड' में नज़र आईं। इसमें वे सिर्फ़ पांच सेकेंड के लिए ही दिखीं, जबकि इस एल्बम को करने से पहले काफी चर्चा थी कि दीपिका से पहले सोनम हॉलीवुड में इंट्री कर रही हैं। लेकिन इंट्री ऐसी होगी, तो सिवाय शर्मिंदगी के कुछ भी हाथ न लगेगा। आइए विस्तार से जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है? क्यों सोशल साइट पर सोनम का मज़ाक उड़ रहा है।