शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'फैन' का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया। यशराज बैनर की इस फिल्म के को मनीष शर्मा निर्देशित कर रहे हैं। ट्रेलर में शाहरुख डबल रोल में नज़र आ रहे हैं। एक रोल सुपरस्टार आर्यन का है, तो दूसरा उसके सबसे बड़े फैन गौरव का। फिल्म में यंग फैन का किरदार निभाने के लिए शाहरुख ने वीएफएक्स तकनीक और प्रोस्थेटिक मेकअप का सहारा लिया है। इसमें शाहरुख के अपोजिट मॉडल वलुश्चा डिसूजा और सचिन की बेटी श्रिया पिलगांवकर हैं। 15 अप्रैल को रिलीज़ हो रही फिल्म में 23 सालों बाद शाहरुख हकलाते नज़र आएंगे।